कोलकाता सिटी

Richa Sharma Birthday : आज अपना जन्मदिन मना रही हैं ऋचा शर्मा

कोलकाता : आज यानी 13 जुलाई को ऋचा शर्मा अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी वह सन्मार्ग परिवार को अपना प्यार देना चाहती हैं। हर साल की तरह इस साल भी वह अपना जन्मदिन परिवार और दोस्तों के साथ मनायेंगी। इसके साथ ही वे जिस एनजीओ से जुड़ी हैं उसके साथ समय बितायेंगी। उन्होंने बताया कि इस साल उन्हें बस एक ही चीज़ की कमी खलेगी और वो है उनकी बेटी आशना की क्योंकि वो अभी ट्रैवल कर रही है। हालांकि, आशना ने 13 जून को ही ऋचा का जन्मदिन मना लिया था। उन्होंने कहा, हमेशा की तरह मैं इस साल भी लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए अच्छा काम करना और कड़ी मेहनत करना जारी रखना चाहूंगी।

देखें फोटो

SCROLL FOR NEXT