सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी से कोलकाता रात्रि ट्रेन सेवा जल्द होगी शुरू

विधायक ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्‍णव से की थी हस्तक्षेप की मांग, विभिन्न जानकारी एकत्र करने का मंत्री ने दिया निर्देश

सन्मार्ग संवाददाता
सिलीगुड़ी : शहर के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से कोलकाता के लिए रात्रि ट्रेन सेवा शुरू हो सकती है। विधायक की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं जिसके बाद विधायक शंकर घोष ने रेल मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। मालूम हो कि रात होने पर उत्तर बंगाल से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के लिए कोई रेल सेवा उपलब्ध नहीं होती है। बस और हवाई सेवाएं उपलब्‍ध हैं, लेकिन किराया काफी अधिक है जिसके कारण कभी-कभी, चिकित्सा उपचार या आपातकालीन कार्य के लिए सिलीगुड़ी से कोलकाता की यात्रा करते समय लोगों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

इस समस्या को ध्यान में रखते हुए विधायक ने कुछ महीने पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से हस्तक्षेप की मांग की थी। इसके बाद उन्होंने दार्जिलिंग सांसद कार्यालय और जलपाईगुड़ी के सांसद जयंत रॉय का भी ध्यान इस ओर आकर्षित किया है। विधायक ने इस मुद्दे पर दिल्ली स्थित रेलवे भवन जाकर रेल मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। अंत में रेल मंत्री ने विभाग को सिलीगुड़ी से कोलकाता के लिए रात 10:30 बजे के बाद वार्षिक ट्रेन सेवा के प्रावधान के संबंध में विभिन्न जानकारी एकत्र करने का निर्देश दिया है। विधायक ने खुशी व्यक्त करते हुए शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि उत्तर बंगाल के लोगों की मांगों के प्रति रेल मंत्री की सहानुभूति से वे अभिभूत हैं और विधायक ने इस मामले के लिए सबसे पहले रेल मंत्री को धन्यवाद दिया।

SCROLL FOR NEXT