मुर्शिदाबाद स्टेशन पर गुड्स शेड खोलने को लिए रेल के अधिकारियों ने किया दौरा

गुड्स शेड बनने से क्षेत्र में व्यापार के विकास की संभावना को लेकर की गई बैठक
मुर्शिदाबाद स्टेशन पर गुड्स शेड खोलने को लिए रेल के अधिकारियों ने किया दौरा
Published on

मुर्शिदाबाद : इस शाखा से होकर मालगाड़ी तो चलती है लेकिन मुर्शिदाबाद स्टेशन पर नहीं रुकती है। इससे रेल प्रशासन क्षेत्र में व्यवसाय के विकास को लेकर चिंता में पड़ गया है। वहीं गुड्स शेड को शीघ्र शुरू करने के लिए रेलवे के डीसीएम शशिरंजन सिंह और कई रेलवे अधिकारियों ने मंगलवार को मुर्शिदाबाद जंक्शन स्टेशन का दौरा किया। साथ ही जिला वाणिज्य मंडलों और व्यापारिक समुदाय के साथ व्यापार विकास को लेकर बैठक भी की।
रेलवे परिवहन के साधनों को और बेहतर बनाना चाहता है - शशिरंजन
शशिरंजन ने कहा कि रेलवे परिवहन के साधनों को और बेहतर बनाना चाहता है। इससे व्यापारियों को कम लागत पर अपने माल का आयात-निर्यात करने में सुविधा होगी। हालांकि, अभी तक मुर्शिदाबाद स्टेशन पर बने गुड्स शेड में माल की लोडिंग-अनलोडिंग नहीं हो रही है। इस संबंध में व्यवसायी समुदाय के साथ बैठक की गई। उनसे संतोषजनक जवाब मिला है। नतीजतन, गुड्स शेड अब जल्द ही शुरू हो सकेगा। उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पहले व्यापार को बढ़ावा देने के लिए मुर्शिदाबाद जंक्शन स्टेशन पर एक गुड्स शेड का निर्माण किया गया था लेकिन अभी तक मुर्शिदाबाद स्टेशन से कोई भी मालगाड़ी माल लेकर नहीं पहुंची है और न ही बाहर से माल लादने के लिए कोई मालगाड़ी उस स्टेशन पर रुकती देखी गई है। इससे रेलवे अधिकारियों में चिंता बढ़ गई है। 
नशीपुर-अजीमगंज रेल पुल पर लंबी दूरी की ट्रेनें चलाने की मांग
इस दिन पूर्व रेल मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिरंजन और कई रेलवे अधिकारियों ने मुर्शिदाबाद स्टेशन का दौरा किया और जांच की कि उस गुड्स शेड के माध्यम से माल का आयात-निर्यात क्यों नहीं किया जा रहा है। इस दिन उन्होंने जिले के व्यापारिक समुदाय, एफसीआई, ट्रक यूनियन और चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित कई व्यापारिक संगठनों से बात की। रेलवे अधिकारी ने उपस्थित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों से मुर्शिदाबाद स्टेशन पर गुड्स शेड क्यों नहीं खोला जा रहा है, इस पर सुझाव लिया। इस संबंध में जिला चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के सचिव स्वप्न भट्टाचार्य ने कहा कि अगर रेलवे का गुड्स शेड खुल जाता है तो इलाके के व्यवसायी वर्ग को आर्थिक लाभ होगा। साथ ही कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा, लेकिन कुछ बाधाओं के कारण अभी तक गुड्स शेड नहीं खुल पाया है। ऐसी स्थिति में उन्होंने उस क्षेत्र में गोदाम बनाने के अलावा एक अन्य सड़क बनाने का भी प्रस्ताव रखा। इधर स्वपन भट्टाचार्य ने रेलवे अधिकारी से यह भी पूछा कि नशीपुर-अजीमगंज रेल पुल पर लंबी दूरी की ट्रेनें कब चलेंगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in