हौसलों की उड़ान : काशी की सोनी विश्व कीर्तिमान बनाने 10550 किलोमीटर की रोलर स्केटिंग यात्रा पर निकली

आरोग्य भारत रोलर स्केटिंग यात्रा के जरिये एक और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स अपने नाम करना लक्ष्य
टीम के साथ सोनी चौरसिया
टीम के साथ सोनी चौरसिया
Published on

अंडाल : उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ की नगरी बनारस से रोलर स्केट्स से भारत भ्रमण पर निकली प्रसिद्ध नृत्यांगना सोनी चौरसिया अपने आरोग्य भारत रोलर स्केटिंग यात्रा के छठे दिन शनिवार को शिल्पांचल के अंडाल से गुजरीं। एनएच -19 से गुजरते हुए इस दिन वह बर्दवान पहुंच रात्रि विश्राम के लिए रुकीं। सोनी चौरसिया रोलर स्केटिंग यात्रा के दौरान देश के 20 राज्यों का भ्रमण करते हुए 10550 किलोमीटर की दूरी तय करने के लक्ष्य के साथ निकली हैं। काशी से शुरू हुई उनकी यात्रा वापस काशी पहुंचकर संपन्न होगी। रोलर स्केट्स से सफलतापूर्वक यात्रा पूरी कर एक और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स अपने नाम करने के लक्ष्य के साथ वह आगे बढ़ रहीं है। उनके साथ उनके गुरु राजेश डोगरा, सहयोगी डॉ. सचिन रोहिल्ला समेत 4 लोग हैं। सोनी ने अपनी संस्था क्रीड़ा कला भारती एवं डांस ऑन व्हील्स के बैनर तले बीते 20 जनवरी को काशी से यात्रा शुरू की थी। 113 दिनों में वह 10550 किलोमीटर की दूरी तय कर 12 मई को वापस काशी पहुंच यात्रा को पूरी करेंगी।

126 घंटे तक कत्थक नृत्य करने का विश्व रिकार्ड्स है उनके नाम

डांस ऑन व्हील्स के निदेशक राजेश डोगरा ने सन्मार्ग को बताया कि वर्ष 2022 में रोलर स्केट्स से सोनी चौरसिया अतुल्य भारत का संदेश लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक 5011 किलोमीटर की यात्रा कर चुकी हैं। वर्ष 2010 में रोलर पर 24 घंटे कत्थक नृत्य का लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में उनका (सोनी) नाम दर्ज है। वर्ष 2016 में सोनी ने लगातार 126 घंटे 5 मिनट कत्थक नृत्य कर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज करा चुकी है। इस उपलब्धि के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी थी। बीते वर्ष अयोध्या में प्रभु श्रीराम के नवनिर्मित मंदिर के उद्घाटन समारोह में आमंत्रण पाने पर वह काशी से रोलर स्केटिंग करते हुए वह अयोध्या पहुंची थीं। अब वह रोलर स्केटिंग के क्षेत्र में विश्व पटल पर देश का नाम बुलंद करने के लक्ष्य लेकर यात्रा पर निकली हैं।

कनाडा के रिकार्ड्स तोड़ देश का नाम रौशन करना लक्ष्य : सोनी चौरसिया

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, काशी की ब्रांड एम्बेस्डर, विश्व रिकॉर्ड धारी कत्थक नृत्यांगना एवं स्केटर सोनी चौरसिया ने कहा कि देश की महिलाएं यदि ठान लें तो वह कठिन से कठिन कार्यों को पूरा कर सकती हैं। गंगा मैया के आशीर्वाद से लगातार 126 घंटे 5 मिनट तक कत्थक नृत्य करने का विश्व रिकॉर्ड बनाने में वह सफल रही हैं। अब वह कनाडा के जैक कोबोटर के नाम दर्ज 10093 किलोमीटर रोलर स्केटिंग के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने के लक्ष्य के साथ आरोग्य भारत रोलर स्केटिंग यात्रा पर निकली हैं। यात्रा को सफलतापूर्वक पूरी कर वह देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन करना चाहती हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in