

बेलघरिया : भाजपा नेता व कोलकाता हाईकोर्ट के वकील कौस्तभ बागची ने कमरहट्टी पालिका के निकट रथतल्ला मोड़ बीटी रोड पर दो युवकों द्वारा उनकी गाड़ी पर हमले की कोशिश करने का आरोप लगाया है। भाजपा नेता का आरोप है कि जब वे कोर्ट से घर यानी बैरकपुर की ओर जा रहे थे तभी उनकी सुरक्षा कर्मियों ने दो युवकों को मोटरसाइकिल पर उनकी गाड़ी का पीछा करते हुए देखा। उन युवकों के हाथ में हथियार थे। यह देख सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें आगाह किया। उन्होंने आरोप लगाया वे रथतल्ला तक पीछा करते हुए आये और यह देख उन्होंने रथतल्ला मोड़ पर अपनी गाड़ी रोकी तो वे समझ गये कि उन्हें लक्ष्य किया गया है। यह देख वे युवक भाग निकले।