

बैरकपुर : बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की 13वीं वार्षिक खेल प्रतियोगिता बैरकपुर लाटबागान एसएसएफ मैदान में शुक्रवार को संपन्न हुई। इस खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में सीआईएफ के अतिरिक्त महानिदेशक अजय नंदा, डीआईजी आर्म्स पुलिस डॉ. के. कन्नान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। साथ ही बैरकपुर कमिश्नरेट के सीपी आलोक राजोरिया, उत्तर 24 परगना जिलाशासक शरतकुमार द्विवेदी, बैरकपुर के महकमा शासक सौरभ बारिक, विधायक मंजू बसु, बैरकपुर पालिका के चेयरमैन उत्तम दास, डीसी हेडक्वार्टर अतुल विश्वनाथन, डीसी एसबी जॉय टुडू, डीसी नार्थ व डीडी गणेश विश्वास, डीसी सेंट्रल इंद्रबदन झा, डीसी साउथ अनुपम सिंह सहित सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे। दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में इस वर्ष लगभग 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था जिनमें विजेताओं को जहां इस दिन पुरस्कृत किया गया वहीं प्रतिभागियों को और बेहतर करने के लिए भी अधिकारियों द्वारा प्रोत्साहित किया गया। मौके पर सीपी आलोक राजोरिया ने कहा कि हम खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने की कोशिश करते हैं और इसके लिए खेल सबसे ज्यादा जरूरी है। ना केवल पुलिस कर्मी बल्कि हर क्षेत्र में हर व्यक्ति को किसी ना किसी खेल से जुड़ना चाहिए।