हावड़ा : हावड़ा में कल यानी शनिवार को पेयजल की परिसेवाएं बाधित होगी। दरअसल हावड़ा नगर निगम द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को केएमडीए द्वारा हावड़ा शहर के विभिन्न स्थानों में पाइपलाइन की मरम्मत का काम किया जाएगा। जिसके कारण शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे से लेकर रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे तक पेयजल की परिसेवाएं बाधित रहेंगी। हावड़ा नगर निगम के 1 लेकर 50 नंबर वॉर्ड तक इलाकों में सेवाए बाधित होंगी।