Metro Update : सियालदह से एसप्लानेड स्ट्रेच का पहला ट्रायल रन हुआ पूरा

Metro Update : सियालदह से एसप्लानेड स्ट्रेच का पहला ट्रायल रन हुआ पूरा
Published on

इस साल हावड़ा मैदान से सेक्टर 5 कॉरिडोर की हो सकती है शुरुआत
कोलकाता : मंगलवार काे ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर में सियालदह-एसप्लानेड के 2.63 कि.मी. स्ट्रेच पर पहली बार ट्रायल रन पूरा हुआ। इस संबंध में मेट्रो रेलवे की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि ग्रीन लाइन के वेस्ट बाउंड टनल के द्वारा पहला ट्रायल रन मेट्रो रेलवे के जीएम और कोलकाता मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लि. के चेयरमैन पी. उदय कुमार रेड्डी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में पूरा हुआ।
पूरे 16 कि.मी. के स्ट्रेच पर इस साल शुरू हो सकती है मेट्रो
ट्रायल रन के समय जीएम मोटर मैन की केबिन में थे। इसकी शुरुआत सुबह 11.20 बजे सियालदह मेट्रो स्टेशन से हुई और 11.31 बजे मेट्रो एसप्लानेड स्टेशन पर पहुंची। इस दौरान जीएम उदय रेड्डी ने सफलतापूर्वक ट्रायल रन के लिए सभी को बधाई दी और इसके बाद मेट्रो रेलवे व केएमआरसीएल के अधिकारियों के साथ एसप्लानेड मेट्रो स्टेशन पर एक बैठक की। एक बार संचालन चालू होने के बाद यह स्ट्रेच कोलकाता और सबअर्ब के लोगों को शहर के वि​भिन्न हिस्सों तक पहुंचाने में मदद करेगा। इसके साथ ही लोग सियालदह और हावड़ा रेलवे स्टेशनों पर भी आसानी से पहुंच सकेंगे। दोनों रेलवे स्टेशनों के लिए एसप्लानेड मेट्रो स्टेशन से लोग इंटरचेंज कर सकेंगे। बताया गया कि इस साल तक हावड़ा मैदान से सेक्टर 5 कॉरिडोर तक ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के पूरे 16 कि.मी. स्ट्रेच पर मेट्रो की शुरुआत की जा सकती है। मौजूदा समय में ईस्ट-वेस्ट मेट्रो ट्रेन हावड़ा मैदान-एसप्लानेड और सियालदह-सेक्टर 5 स्ट्रेच के बीच चलती है।


बहूबाजार से होकर गुजरी मेट्रो
बहूबाजार के जिस हिस्से में मकानों के धंसने की घटना हुई थी, वहां से भी इस दिन मेट्रो गुजरी। यहां उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 से लगभग 4 बार बहूबाजार में मेट्रो के काम के दौरान मकानों के धंसने की घटना घटी। इस कारण यह मेट्रो परियोजना पूरी हो पायेगी या नहीं, इसे लेकर भी संशय हो गया था। हालांकि अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर, अपनी योजनाओं को हर बार बदलते हुए आखिरकार बहूबाजार में मिट्टी के नीचे मेट्रो लाइन बिछाने का काम पूरा किया गया। बताया गया कि अब सिग्नलिंग का काम अंतिम चरण में है। हालांकि मेट्रो कब चालू होगी, यह दिन फिलहाल तय नहीं किया गया है। मेट्रो रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि यह अंतिम ट्रायल रन नहीं होने के बावजूद अंततः मेट्रो चलाने के लिए भूगर्भ तैयार है, यह इस दिन निश्चित हो गया।
डेढ़ महीने तक ग्रीन लाइन को बंद करने की अपील
बताया गया कि मेट्राे के सिग्नलिंग प्रणाली का आधुनिकीकरण किया जाएगा। इसके चलते करीब डेढ़ महीने तक ईस्ट-वेस्ट मेट्रो पूरी तरह से बंद रह सकती है। केएमआरसीएल ने आगामी 8 फरवरी से 24 मार्च तक इन दोनों सेक्शन हावड़ा से एस्प्लेनेड व सियालदह से साल्टलेक सेक्टर 5 को पूरी तरह से बंद करने का प्रस्ताव दिया है। केएमआरसीएल की ओर से 29 जनवरी से 3 फरवरी तक पूरे सेक्शन की सेवा बंद करने का अनुरोध किया गया है। इन दिनों पूरे सेक्शन में मेट्रो का ट्रायल भी होना है। लेकिन किसी भी मामले में अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in