इस दिन से नोआपाड़ा-दमदम केंटोनमेंट मेट्रो की शुरूआत

इस दिन से नोआपाड़ा-दमदम केंटोनमेंट मेट्रो की शुरूआत
Published on

दमदम केंटोनमेंट व नोआपाड़ा दोनों स्टेशनों का सीसीआरएस ने ट्राली से किया निरीक्षण

कोलकाता : नोआपाड़ा-बारासात मेट्रो लाइन अर्थात येलो लाइन के 3 किलोमीटर नोआपाड़ा-दमदम केंटोनमेंट सेक्शन मेट्रो परिसेवा की शुरूआत आगामी पइला बैशाख पर होगी। एक बार इसकी शुरूआत होने पर नोआपाड़ा येलो व ब्लू लाइन का इंटरचेंज होगा। फिलहाल कोलकाता में अभी दो इंटरचेंज स्टेशन है। पहला एस्प्लेनेड जो कि ब्लू व ग्रीन लाइन का और दूसरा न्यू गरिया अर्थात कवि सुभाष जो कि ब्लू व ऑरेज लाइन का इंटरचेंज है। वहीं लाइन में साल्टलेक सेक्टर 5 जो कि ग्रीन व ऑरेंज लाइन का एवं एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन जो कि येलो व ऑरेंजलाइन का इंटरचेंज होगा। होली के ठीक पहले येलो लाइन नोआपाड़ा से दमदम केंटोनमेंट स्टेशन और वापसी तक इस सेक्शन पर 75 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से उनकी उपस्थिति में स्पीड ट्रायल भी किया गया।इसके पहले जब मेट्रो के जीएम पी. उदय कुमार रेड्डी ने कहा था कि दमदम केंटोनमेंट पूर्व रेलवे का भी इंटरफेसिंग होगा अर्थात मेट्रो को फुटओवर ब्रिज के माध्यम से रेलवे स्टेशन से जोड़ा जा रहा है। दरअसल दमदम रेलवे स्टेशन पर रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं। ऐसे में उक्त येलो लाइन मेट्रो के शुरू होने से ज्यादा फुटफॉल होगा। इसके पहले कोलकाता 4 लाइन के पहले चरण में एयरपोर्ट तक जय हिंद मेट्रो यानी बिमानबंदर मेट्रो के लिए 7 किलोमीटर तक बढ़ाया गया है। अब 3 किलोमीटर परिसेवा को और आगे बढ़ाया जा रहा है।

सीसीआरएस ने किया निरीक्षण : इसके पहले गुरूवार को रेलवे सुरक्षा के मुख्य आयुक्त (सीसीआरएस) जनक कुमार गर्ग ने नवनिर्मित दमदम केंटोनमेंट मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने नोआपाड़ा से दमदम केंटोमेंट स्टेशन तक ट्रॉली निरीक्षण किया। उन्होंने प्रवेश और निकास द्वार, एएफसी-पीसी गेट, टिकट प्रणाली, एस्केलेटर, लिफ्ट, साइनेज बोर्ड, अग्नि जांच और दमन प्रणाली और अन्य यात्री सुविधाओं और पूर्व रेलवे, स्टेशन नियंत्रण कक्ष, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली के साथ यात्री इंटरचेंजिंग व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने येलो लाइन के नोआपाड़ा मेट्रो स्टेशन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान, प्रधान मुख्य अभियंता और एजीएम वी.के.श्रीवास्तव और अन्य उच्च स्तरीय मेट्रो अधिकारी उनके साथ थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in