H.S के परीक्षा हॉल में अब और कड़ी होगी निगरानी, एंट्री गेट पर भी लगेगा सीसीटीवी

H.S के परीक्षा हॉल में अब और कड़ी होगी निगरानी, एंट्री गेट पर भी लगेगा सीसीटीवी
Published on

कोलकाता : माध्यमिक की परीक्षा में जिस प्रकार प्रश्नपत्र लीक होने के मामले सामने आ रहे हैं, इसे देखते हुए आगामी 16 फरवरी से शुरू हो रही उच्च माध्यमिक की परीक्षा में सुरक्षा और कड़ी करने का निर्देश दिया गया है। इस बाबत उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि महत्वपूर्ण परीक्षा में पेपर लीक के मामलों को देखते हुए काउंसिल द्वारा उच्च माध्यमिक की परीक्षा में सभी परीक्षा केंद्रों में निगरानी और बढ़ायी जानी होगी।

इसके लिये सभी सेंटर-इन-चार्ज/सेंटर सेक्रेटरी और वेन्यू सुपरवाइजरों को निर्देश दिया गया कि सभी परीक्षा केंद्रों के एंट्री गेट पर सीसीटीवी लगाने का प्रबंध किया जाये। साथ ही वेन्यू सुपरवाइजरों के कमरों में भी सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही कहा गया है कि सीसीटीवी फुटेज के रिकॉर्ड 28 मार्च तक वेन्यू सुपरवाइजरों के पास सुरक्षित रखना होगा और जरूरत व समय के अनुसार इसे पेश करना होगा। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बंगीय शिक्षक व शिक्षा कर्मी समिति के महासचिव स्वपन मण्डल ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया है, लेकिन सीसीटीवी लगाने और मेंटेनेंस के रुपये कहां से आयेंगे। काउंसिल द्वारा यह रुपये दिये जाये तो अच्छा होगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in