

कोलकाता : रोजाना की तरह शुक्रवार की सुबह भी विद्यासागर सेतु ट्रैफिक गार्ड के सार्जेंट अरित्र मुखोपाध्याय एवं पलाश हाल्दार खिदिरपुर के लिटिल टेरेसा स्कूल के सामने ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान उन्हें सड़क पर खड़ी एक स्कूल बस पर संदेह हुआ। करीब जाने पर उन्होंने देखा कि स्कूल बस के अंदर एक छात्रा फंसी हुई है। बस के अंदर नर्सरी में पढ़ने वाली छात्रा मनुश्री राय रो रही थी।
मनुश्री हावड़ा के शिवपुर की रहनेवाली है। इस दौरान बस के ड्राइवर का पता नहीं चलने पर दोनों सार्जेंट ने बस का दरवाजा तोड़कर छात्रा का उद्धार किया। सार्जेंट के अनुसार घटना के कुछ देर बाद बस ड्राइवर को पकड़कर उससे पूछताछ की गयी। पूछताछ के बाद उसे स्कूल की प्रधानशिक्षिका के पास ले जाया गया। वहां पर ड्राइवर ने अपनी गलती स्वीकार की। बस ड्राइवर के अनुसार बच्ची शायद बस में सो गयी और उसका ध्यान नहीं गया।