दुकान का शेड बढ़ाकर सिलीगुड़ी के विधान मार्केट में हो रहा सड़क अतिक्रमण

दुकान का शेड बढ़ाकर सिलीगुड़ी के विधान मार्केट में हो रहा सड़क अतिक्रमण
Published on

सिलीगुड़ी : अतिक्रमण की तस्वीर से शहर का आधा चेहरा ढक जा रहा है। सिलीगुड़ी में एक के बाद एक अतिक्रमण के आरोप सामने आ रहे हैं। कभी गुमटी लगाकर तो कभी अन्य तरीकों से स्थानों व नालों पर कब्जा किया जा रहा है। लेकिन, विधान मार्केट में जिस तरह से कब्जा हो रहा है, उससे व्यापारी खुद चिंतित हैं। आरोप है कि कुछ दुकानदार अपनी दुकान के सामने लगे शेड की लंबाई धीरे-धीरे बढ़ा रहे हैं। फिर मौका पाकर शेड के नीचे सड़क पर सामग्री रखकर उस हिस्से पर कब्जा कर ले रहे है। आए दिन अतिक्रमण जारी रहने से स्थिति यह है कि विधान मार्केट की कई सड़कें काफी संकरी हो गई हैं। जिसके कारण आवाजाही में मुश्किलें उत्पन्न हो रही है। विरोध कर रहे व्यापारियों का कहना है कि जिस तरह से हममें से कुछ लोग सड़क पर शेड बढ़ाकर जगह घेर रहे हैं, अगर आग लगने जैसी कोई बड़ी दुर्घटना बाजार के अंदर हो जाए तो दमकल की गाड़ी अंदर नहीं जा पाएगी।

बिधान मार्केट व्यवसायी समिति के सदस्य असित डे ने कहा कि अभी तक इस बारे में कुछ जानकारी नहीं है। अगर ऐसा हुआ तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने कहा कि हम सड़क पर कब्जा करने वाले शेडों को रहने नहीं देंगे, उन्हें ध्वस्त कर दिया जाएगा। विधान मार्केट अवैध निर्माण के मुद्दे पर विवादों में रहा है। दुकान के उपर बुनियादी ढांचे के निर्माण को लेकर कम परेशानी नहीं हुई है। कई लोग इस बार सड़क अतिक्रमण के चलन पर आशंका जता रहे हैं। खुदीरामपल्ली बाजार से बिधान मार्केट की ओर जाने वाली सड़क में प्रवेश करते ही देखा कि सड़क पर सामान बिखरा हुआ था। इस तरह सामान को ऐसे क्यों छोड़ दिया गया है, इस सवाल पर एक स्थानीय व्यापारी ने अपनी उंगली से ऊपर का शेड दिखाया। फिर उन्होंने कहा कि शेड के नीचे की जगह मेरी है। आरोप है कि उस सड़क पर एक और दुकान का शेड हाल ही में इसी तरह बढ़ाया गया था। स्थानीय व्यवसायी अभिजीत घोष ने कहा कि अगर अतिक्रमण इसी तरह जारी रहा तो कोई भी सड़क से आवागमन नहीं कर पाएगा। कुछ व्यापारी अपना शेड बढ़ाकर कर पूरी सड़क पर कब्जा कर लेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in