यूसुफ पठान के लिए TMC नेता अभिषेक बनर्जी ने कर दिया रोड शो

यूसुफ पठान के लिए TMC नेता अभिषेक बनर्जी ने कर दिया रोड शो
Published on

बहरामपुर : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने बहरामपुर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार यूसुफ पठान के समर्थन में बुधवार को यहां एक रोड शो किया। इस रोड शो के दौरान खुली छत वाले एक वाहन में सवार टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव बनर्जी और पूर्व क्रिकेटर पठान ने बहरामपुर शहर में एक व्यस्त मार्ग पर सड़क के दोनों ओर मौजूद लोगों तथा समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। बहरामपुर शहर में टेक्सटाइल मोड़ से जामताला मोड़ तक लगभग तीन किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान अभिषेक बनर्जी और पठान ने लोगों पर गुलाब के फूल भी बरसाए। रोड शो के दौरान सफेद हैट पहने हुए पठान को भीड़ की ओर हाथ हिलाते और मुस्कुराते हुए तथा बीच-बीच में टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी के साथ चर्चा करते हुए भी देखा गया। यूसुफ पठान का मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी से है, जो इस सीट से लगातार छठी बार चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने निर्मल कुमार साहा को मैदान में उतारा है। पश्चिम बंगाल में बहरामपुर संसदीय सीट के लिए लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in