

बनगांव : सियालदह-बनगांव शाखा के बामनगाछी स्टेशन पर सोमवार को कान में हेडफोन लगाकर रेलवे लाइन पार करने के दौरान एक युवक ट्रेन के नीचे आ गया। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि ट्रेन के ड्राइवर ने युवक को सामने देख हॉर्न भी बजाया मगर वह सुन नहीं पा रहा था। ऐसे में इमरजेंसी ब्रेक भी लगायी मगर युवक को ट्रेन का धक्का लगा और वह ट्रेन के नीचे चला गया, हालांकि लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल युवक को बारासात मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती करवाया गया।