

दरभंगा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यव्यापी 'प्रगति यात्रा' के तहत शनिवार को दरभंगा में करीब 1500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार ने 935.28 करोड़ रुपये की लागत वाली 89 परियोजनाओं का उद्घाटन किया जबकि 561.75 करोड़ रुपये की लागत वाली 97 परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्रिमंडल में सहयोगी विजय कुमार चौधरी, मंगल पांडे और मदन सहनी के अलावा शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने दरभंगा में अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री समाहरणालय भी गयेर सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की।
राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अपनी प्रगति यात्रा के क्रम में दरभंगा पहुंचे। यहां उन्होंने सिंहवाड़ा प्रखंड के भराठी गांव में विभिन्न विकास योजनाओं का मुआयना किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 180 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। कुमार ने कहा कि दरभंगा जिले में विकास का काफी काम कराया है। फिर भी जो कुछ छूट गया है या कमी रह गयी है उसे पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शोभन बाईपास जिस पर प्रस्तावित एम्स का निर्माण हो रहा है। यहां 4 लेन पथ के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे एम्स आने-जाने वाले पथ में जाम की समस्या नहीं रहेगी। इसके अलावा बाबा कुशेश्वरस्थान का सौंदर्यीकरण एवं विकास किया जाएगा, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना, स्नान, ठहराव आदि में सहूलियत होगी जिससे पर्यटक स्थल के रूप में इस स्थान को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दरभंगा शहर के दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तक दरभंगा-आमस हाईवे से एलिवेटेड रोड की संपर्कता प्रदान की जाएगी, जिससे डीएमसीएच जाने वाले लोग शहर में प्रवेश किये बिना ही सीधे वहां पहुंच जाएंगे। दिल्ली मोड़ स्थित बस अड्डे को अंतर्राज्यीय बस पड़ाव के रूप में विकसित किया जाएगा।