समय से पहले चुकाया 56,000 करोड़ रुपये का कर्ज

समय से पहले चुकाया 56,000 करोड़ रुपये का कर्ज
Published on

नयी दिल्लीःचालू वित्त वर्ष (2024-25) के दौरान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने 56,000 करोड़ रुपये के ऋण का समय से पहले भुगतान किया है।

बचाया 1,200 करोड़ रुपये की ब्याज लागत

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि इससे सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी को लगभग 1,200 करोड़ रुपये की ब्याज लागत बचाने में मदद मिली है।  अधिकारी ने कहा, ''एनएचएआई सफलतापूर्वक अपनी ऋण देनदारी कम कर रहा है।'' वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले साल बजट में 2024-25 के लिए एनएचएआई को आवंटन 1.68 लाख करोड़ रुपये पर बरकरार रखा था। अधिकारी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की शुरुआत में

कर्ज की स्थिति

एनएचएआई का कुल कर्ज 3.35 लाख करोड़ रुपये था, जो तीसरी तिमाही के अंत में करीब 2.76 लाख करोड़ रुपये रह गया। इनविट मौद्रीकरण प्राप्ति से लगभग 15,700 करोड़ रुपये का पूर्व भुगतान किया गया है, जबकि राष्ट्रीय लघु बचत कोष (30,000 करोड़ रुपये) और भारतीय स्टेट बैंक (10,000 करोड़ रुपये) को ऋण का 40,000 करोड़ रुपये का समय से पहले भुगतान किया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in