IND vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच में भारत की 106 रनों से जीत, अश्विन-बुमराह की दिखी धार

IND vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच में भारत की 106 रनों से जीत, अश्विन-बुमराह की दिखी धार
Published on

नई दिल्ली: भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में हरा दिया है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने 106 रनों से मैच जीत ली और सीरीज में शानदार वापसी कर ली है। बता दें कि सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड की जीत हुई थी। जबकि भारत ने दूसरा टेस्ट मैच जीतकर 1-1 से सीरीज बराबरी कर ली है। वही, जीत के साथ भारतीय टीम ने एक और रिकॉर्ड भी बना दिया। इस टेस्ट मैच में भारत की इंग्लैंड के खिलाफ 32वीं टेस्ट जीत है। टीम इंडिया ने एक टीम के खिलाफ इससे ज्यादा टेस्ट मैच नहीं जीते हैं। इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी भारत ने 32 टेस्ट जीते हैं।

332 रनों का पीछा करने उतरी थी इंग्लैंड टीम

विशाखापट्टनम टेस्ट का चौथा दिन काफी शानदार रहा। इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 332 रनों की जरूरत थी। महज एक ही विकेट गिरे थे। लेकिन आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच भारत के नाम करवा दिया। इस पारी में भारत की ओर से आर अश्विन ने 3 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए।

यशस्वी जयसवाल ने बनाया दोहरा शतक

इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। टीम इंडिया की पहली पारी 396 रन पर खत्म हुई थी। इस पारी में यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की थी और 209 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया था। इंग्लैंड की पहली पारी 253 रनों पर ढेर कर दी थी। इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 6 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, कुलदीप यादव ने तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और 1 विकेट अक्षर पटेल के नाम रहा था।

शुभमन गिल ने जड़ा शानदार शतक 

दूसरी पारी में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार बैटिंग की थी। उन्होंने 147 गेंदों पर 104 रन बनाए थे। लेकिन भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 255 रन बनाकर सिमट गई थी। ऐसे में टीम इंडिया ने इस मैच में इंग्लैंड को चौथी पारी में 399 रनों का टारगेट दिया था। लेकिन इंग्लैंड की टीम इससे पहले ही ऑल आउट हो गई।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in