मेलबर्न एयरपोर्ट पर भिड़े कोहली

मेलबर्न एयरपोर्ट पर भिड़े कोहली
Published on

महिला पत्रकार से तीखी बहस

मेलबर्न : भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। तीसरा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद गुरुवार को भारतीय टीम ब्रिसबेन से मेलबर्न पहुंची। इसी कड़ी में मेलबर्न एयरपोर्ट पर विराट कोहली और एक ऑस्ट्रेलियाई महिला पत्रकार के बीच तीखी बहस हो गयी। यहां किंग कोहली काफी गुस्से में नजर आये। दरअसल विराट कोहली कुछ मीडिया कर्मियों को परिवार के फोटो लेने से मना कर रहे थे, लेकिन चैनल-7 की एक महिला पत्रकार ने फोटो ली। इसी को लेकर बवाल मचा।

जानें क्या है पूरा मामला? :  विराट, पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों (वाम‍िका और अकाय) के साथ मेलबर्न एयरपोर्ट पहुंचे थे। तभी ऑस्ट्रेलियाई चैनल 'चैनल 7' की पत्रकार ने उनका वीडियो बनाया। विराट ने महिला पत्रकार से अनुरोध किया कि वे उनकी तस्वीरें चलाएं, लेकिन उनके परिवार की तस्वीरें डिलीट कर दें, लेक‍िन पत्रकार ने कोहली की बात नहीं मानी। ऑस्ट्रेलिया के कानून के मुताबिक, किसी सार्वजनिक स्थल पर किसी भी सेलिब्रिटी की फोटो खींचने या वीडियो बनाने पर कोई पाबंदी नहीं है।

महिला पत्रकार ने कहा : कोहली कैमरों को देखकर गुस्से में आ गए। उन्हें लगा कि मीडिया उनके बच्चों के साथ उनकी तस्वीरें खींच रहा है। किन्तु ऐसा नहीं था। यह गलतफहमी है।

 कोहली ने मीडिया से कहा : विराट कोहली ने कहा बच्चों के साथ मुझे थोड़ी गोपनीयता की जरूरत है, आप मुझसे पूछे बिना तस्वीरें नहीं खींच सकते।

यहां दूर हुई गलतफहमी : ऑस्ट्रेलिया के कानून के मुताबिक किसी सार्वजनिक स्थल पर किसी भी सेलिब्रिटी की वीडियो या तस्वीर लेने पर कोई पाबंदी नहीं है। जब कोहली को बताया गया कि उनके बच्चों की तस्वीरें नहीं खींची जा रही हैं तो उन्होंने मीडिया के साथ गलतफहमी दूर की और चैनल 7 की कैमरामैन से हाथ भी मिलाया।

मुद्दा पूरे ऑस्ट्रेलिया में छाया : विराट कोहली की ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों और फोटो जर्नलिस्ट से बहस का मुद्दा पूरे ऑस्ट्रेलिया में छा गया है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया विराट कोहली का आलोचना कर रही है। वैसे विराट और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के संबंध हमेशा से ही अच्छे नहीं रहे हैं। अपने पहले दौरे पर भी वो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से उलझ गए थे। लेकिन इस बार मुद्दा कुछ अलग है।

मेलबर्न टेस्ट 26 दिसंबर से : मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। पर्थ टेस्ट भारत ने जीता था। एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। ब्रिसबेन टेस्ट ड्रॉ रहा। अब मेलबर्न में कौन सीरीज में बढ़त बनाएगा ये देखना दिलचस्प रहेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in