‘कच्चा बादाम’ गर्ल अंजली ने मुंबई में खरीदा आलीशान घर, परिवार संग किया गृह प्रवेश

‘कच्चा बादाम’ गर्ल अंजली ने मुंबई में खरीदा आलीशान घर, परिवार संग किया गृह प्रवेश
Published on

नई दिल्ली: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और रियलिटी शो लॉक अप फेमस अंजलि अरोड़ा अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर अंजलि की फैन फॉलोविंग काफी तगड़ी है और वो अपने सॉन्ग्स, वीडियो और सक्सेस को लेकर सुर्ख़ियों में रहती है। अंजलि अरोड़ा का करियर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और उन्हें अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर काम करते हुए भी देखा जाता है। हाल ही में उन्होंने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है और पार्टी रखी गई थी। जिसमें उनके फैमिली, करीबी दोस्तों के अलावा कई लोग नजर आए थे। कुछ ही दिनों पहले 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) में एंट्री को लेकर चर्चा हो रही थी लेकिन उसको लेकर कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं की गई। इसी बीच अंजलि एक बार फिर से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल अंजलि अपने मां-पापा को नई कार गिफ्ट की हैं। जिसको लेकर उनकी काफी तारीफ की जा रही है। वहीं, उन्होंने दिल्ली में अपना घर भी खरीदी हैं जिसको लेकर अंजलि अरोड़ा की खूब चर्चा हो रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ETimes TV (@etimes_tv)

अंजलि अरोड़ा के घर की कीमत

अंजलि अरोड़ा दिल्ली में बेहद कीमती घर की मालकिन बन गई हैं। सोशल मीडिया स्टार दिल्ली के 4 करोड़ रुपये की घर की मालकिन हैं। अंजलि ने इंस्टाग्राम पर नए घर के गृहप्रवेश का निमंत्रण भी थी और सोशल मीडिया पर उनके गृहप्रवेश का एक वीडियो भी वायरल हो रहा था। जिसे उनके फैंस उनकी शादी समझ रहे थे। इसके साथ अंजलि ने इस फंक्शन को लेकर एक स्टोरी भी शेयर की थी। जिसमें उन्होंने सबकुछ डिटेल में बताते हुए नजर आई।

घर को लेकर अंजलि ने कही ये बात

नए घर की खुशी में अंजलि अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखती हैं, 'दोस्तों, ये सजावट मेरे गृहप्रवेश समारोह के लिए हैं, मेरी शादी के लिए नहीं। उन्होंने आगे कहा कि 'मैंने इस दिन का बहुत लम्बे समय से इंतजार किया हैं'।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in