कंगना की 'इमरजेंसी' का कलेक्शन घटा, 5वें दिन सिर्फ इतने लाख की कमाई

फिल्म 'इमरजेंसी' का कलेक्शन गिरा, पांचवें दिन सिर्फ इतने लाख रुपये की कमाई
movie_kangana_new
Published on

नई दिल्ली: कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इमरजेंसी’ बॉक्स ऑफिस पर धीमी गति से आगे बढ़ रही है। फिल्म ने 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और इसकी कहानी भारत में 1975 में लगे आपातकाल की घटनाओं पर आधारित है। कंगना ने इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फिल्म ने पहले दिन करीब 2.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसके बाद वीकेंड के दौरान, दूसरे और तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन थोड़ा बढ़ा और फिल्म ने 3.6 करोड़ और 4.25 करोड़ रुपए कमाए। हालांकि, चौथे दिन (सोमवार) फिल्म की कमाई में गिरावट आई और इसने सिर्फ 1.05 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।

पांचवें दिन की कमाई
फिल्म के पांचवे दिन (21 जनवरी 2025) कंगना की 'इमरजेंसी' ने 81 लाख रुपए का कलेक्शन किया। इस तरह, फिल्म की अब तक की कुल कमाई लगभग 12.21 करोड़ रुपए हो चुकी है। हालांकि, फिल्म का बजट करीब 60 करोड़ रुपए बताया जा रहा है, और वर्तमान प्रदर्शन को देखते हुए इसका बजट निकालना मुश्किल हो सकता है।

फिल्म देख यूजर्स ने कहा...
फिल्म को आलोचकों और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है, जिससे इसकी कमाई पर असर पड़ा है। फिल्म के प्रदर्शन को देखते हुए लगता है कि आगामी दिनों में यदि दर्शकों का समर्थन नहीं मिलता है, तो फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर टिक पाना मुश्किल हो सकता है। ‘इमरजेंसी’ को ‘आजाद’ नामक फिल्म से कड़ी टक्कर मिल रही है, हालांकि दोनों ही फिल्मों का प्रदर्शन अपेक्षा के मुताबिक नहीं रहा है। वीकेंड पर इन फिल्मों को कुछ अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन सप्ताह के दिनों में दोनों फिल्मों की रफ्तार धीमी पड़ गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in