शाहरुख खान की तबीयत में सुधार, अस्पताल से डिस्चार्ज को लेकर अपडेट

शाहरुख खान की तबीयत में सुधार, अस्पताल से डिस्चार्ज को लेकर अपडेट
Published on

अहमदाबाद: बॉलीवुड एक्टर और IPL में KKR के मालिक शाहरुख खान की तबीयत बुधवार को अचनाक बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। उन्हें डिहाइड्रेशन की समस्या हो गई थी।ये खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड तक खलबली मच गई। शाहरुख के दुनिया भर में फैले फैन्स उनकी हेल्थ को लेकर चिंता करने लगे। मगर ताजा अपडेट ये है कि शाहरुख की तबीयत फिलहाल बेहतर है।

पहले से ठीक है शाहरुख की तबीयत
जानकारी के अनुसार, शाहरुख भले अभी भी हॉस्पिटल में ही एडमिट हैं, मगर उनकी सेहत में काफी सुधार है और फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है। हॉस्पिटल की तरफ से अभी तक शाहरुख की तबीयत पर कोई ऑफिशियल बुलेटिन नहीं जारी किया गया है, मगर जानकारी बताती है कि आज उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

शाहरुख के पास पहुंचीं गौरी और जूही
बुधवार दोपहर को शाहरुख को हॉस्पिटल में भर्ती करवाए जाने के बाद, शाम में उनकी पत्नी गौरी खान उनके पास अहमदाबाद पहुंच गईं। गौरी का केडी अस्पताल पहुंचते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। शाहरुख की करीबी दोस्त और आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स में को-ऑनर जूही चावला भी उनसे मिलने जा पहुंचीं।

अपनी टीम का सपोर्ट करने पहुंचे थे शाहरुख
21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL 2024 का पहला क्वालिफायर मैच था। इस मुकाबले को जीतकर KKR ने बाजी मारी और चौथी बार फाइनल में जगह बनाई। शाहरुख इसी मैच के लिए अहमदाबाद पहुंचे थे। गर्मी ज्यादा होने के चलते उन्हें डीहाइड्रेशन हुआ। मैच के बाद शाहरुख काफी देर मैदान पर रहे और उन्होंने फैन्स का शुक्रिया भी अदा किया। देर रात वो अपनी टीम के साथ अहमदाबाद के एक पांच सितारा होटल पहुंचे थे। जहां उनका टीम के साथ भव्य स्वागत भी किया गया था। अब शाहरुख की टीम आईपीएल ट्रॉफी के लिए फाइनल में जान लगाती नजर आएगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in