IPL Betting : आईपीएल चालू होते ही महानगर में शबाब पर है क्रिकेट सट्टेबाजी का धंधा

IPL Betting : आईपीएल चालू होते ही महानगर में शबाब पर है क्रिकेट सट्टेबाजी का धंधा
Published on

मोबाइल ऐप के जरिए लगाया जा रहा है सट्टा
सट्टेबाजी के आरोप में कोलकाता पुलिस ने 3 लोगों को किया था गिरफ्तार
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आईपीएल के 16वें सीजन के शुरू होते ही क्रिकेट में सट्टेबाजी का धंधा एक बार फिर जोरशोर से चल पड़ा है। इस बार भी आईपीएल के शुरू होते ही सट्टेबाजी का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। इसके चलते सट्टा गिरोह चलाने वाले और सट्टा लगाने वाले, दोनों की बल्ले-बल्ले है। हालांकि अन्य साल के मुकाबले ‌इस साल सट्टा के कारोबार में वृद्ध‌ि देखी गयी है। महानगर के सट्टेबाजों की मानें तो मौजूदा विजेता गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 में सट्टेबाजों की पहली पसंद है। भारत में चल रहे आईपीएल 2023 के शुरू होते ही कोलकाता पुलिस के एआरएस सहित अन्य विभाग के अधिकारी लगातार सट्टेबाजों पर नजर रख रहे हैं। आईपीएल से पहले गुजरात टाइटंस और लखनऊ की टीम के पिछले प्रदर्शन को देखते हुए सट्टेबाज हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को अपना फेवरेट बता रहे हैं। हालांकि इस बार सट्टेबाज चेन्नई की टीम पर ज्यादा दांव खेल रहे हैं। इस बार चेन्नई की टीम को खिताब का प्रवल दावेदार माना जा रहा है। इसकी एक वजह महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी आईपीएल माना जा रहा है। आईपीएल के इस सीजन में किस टीम पर कैसा भाव लग रहा है, इस बात की जानकारी भी एक सट्टेबाज ने नाम न छापने की शर्त पर दी है। एक सट्टेबाज ने बताया‌ ‌क‌ि आईपीएल में गुजरात की मौजूदा कीमत 4.90 रुपये है। उसके बाद लखनऊ की टीम का है। इसकी कीमत 5 रुपये है। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स को 5.20 रुपये, रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु को 6.20 रुपये, दिल्ली कैपिटल्स को 9.40 रुपये, कोलकाता नाइट राइडर्स को 7.80 रुपये, किंग्स इलेवन पंजाब को 9.50 रुपये और राजस्थान रॉयल्स को 7 रुपये के हिसाब से भाव मिल रहा है। सट्टेबाज ने बताया कि जिस टीम की कीमत सबसे कम होती है, उसे काफी मजबूत माना जाता है। अगर कोई मुंबई इंडियंस पर 1000 रुपये लगाता है कि मुंबई जीतेगी और मुंबई की टीम जीत जाती है तो उसे 4,900 रुपये मिलेंगे। मैच रेट ऊपर-नीचे हो सकता है। सट्टेबाजों को लिए आईपीएल काफी महत्व रखता है। हालांकि, भारत में सट्टा अवैध है, बावजूद इसके लोग सट्टेबाजी करते हैं। सट्टेबाज ने बताया कि आईपीएल हमारे और हमारे 'क्लाइंट' के लिए बड़ा टूर्नामेंट होता है। इसके रद्द होने से काफी नुकसान होता। कई लोग इन मैचों के लिए पैसा इकट्ठा करते हैं ताकि वो उधार चुकता कर सकें और यह पैसा व्यवसाय में लगा सकें।
दक्षिण कोलकाता के कई रेस्तरां व पब में सक्रिय हैं सटोरिये
आईपीएल के शुरू होते ही दक्षिण कोलकाता के कई रेस्तारं और पब भीड़ आकर्षित करने के लिए आईपीएल मैच दिखाने का आयोजन करते हैं। इसी का फायदा उठाते हुए कई सटोरिये इन दिनों मैच वाले इन पब व रेस्तरां में बैठकर बिजनेस को ऑपरेट करते हैं। यह लोग बड़ी आसानी से अपने मोबाइल और लैपटॉप के जरिए सट्टे को ऑपरेट करते हैं इनका काम ऐसा होता है कि इनके बगल वाले को भी भनक न लगे। हालांकि कई बार यह लोग ग्रुप में पहुंचते हैं, ताकि अन्य लोगों को लगे कि यह लोग पार्टी कर रहे हैं लेकिन असल में माजरा कुछ और होता है। खासतौर पर हावड़ा और हुगली के कई छोटे सटोरिये भी इन दिनों इन पब व रेस्तरां से सट्टेबाजी को ऑपरेट करते हैं।
बड़ाबाजार, लेकटाउन व हावड़ा में चल रही है सट्टेबाजी
पुलिस के अनुसार हाल ही में कोलकाता पुलिस के एआरएस की टीम ने महानगर के विभिन्न इलाकों में छापामारी कर आईपीएल पर बेटिंग करने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया था। सूत्रों के अनुसार उन अभियुक्तों के अलावा और भी कई गिरोह सक्रिय हैं जो लोगों से सट्टा लगवा रहे हैं। बड़ाबाजार, लेकटाउन और हावड़ा में मोबाइल ऐप के जरिए सट्टा लगवाया जा रहा है। इसके लिए रुपये लेकर हर क्लाइंट को सटोरिये द्वारा एक आईडी दे दिया जा रहा है। उक्त आईडी के जरिए ग्राहक अपनी बोली लगा सकता है। उक्त आईडी में उतने ही रुपये रहते हैं जितना उसने सटोरिये को दिया है। लोगों को हार या जीत पर पेमेंट अगले दिन दोपहर तक जाता है। फिलहाल पुलिस की ओर से सट्टेबाजी के धंधे पर लगाम कसने की कवायद काफी तेज कर दी गयी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in