Birbhum BJP Candidate : बीरभूम से भाजपा उम्मीदवार पूर्व आईपीएस अधिकारी देवाशिष धर का नामांकन खारिज

Birbhum BJP Candidate : बीरभूम से भाजपा उम्मीदवार पूर्व आईपीएस अधिकारी देवाशिष धर का नामांकन खारिज
Published on

बीरभूम : बीरभूम के भाजपा उम्मीदवार देबाशीष धर की उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है। मालूम हो कि राज्य सरकार द्वारा 'नो ड्यूज़' सर्टिफिकेट नहीं दिये जाने के कारण देबाशीष का नामांकन रद्द कर दिया गया था। अपनी उम्मीदवारी रद्द होने को लेकर देबाशीष ने कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर जल्द से जल्द कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले मंगलवार को बीरभूम में एक सभा में देवाशीष को चेतावनी दी थी। सभा में ममता ने कहा कि उनकी सरकार ने अभी तक देबाशीष को 'क्लीयरेंस' नहीं दी है। भाजपा के घोषित उम्मीदवार देबाशीष धर ने मंगलवार को बीरभूम निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। तब से वह लगातार प्रचार कर रहे हैं। पूर्व आईपीएस देवाशीष ने गुरुवार दोपहर सैथिया के पूनूर गांव में ढोल बजाकर प्रचार भी किया। वहीं, पार्टी के एक अन्य नेता देवतानु भट्टाचार्य ने बीरभूम निर्वाचन क्षेत्र में कमल के निशान पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया! उनका नामांकन स्वीकार कर लिया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in