दार्जिलिंग जाने के लिए नहीं मिल रहा टिकट ? हावड़ा से स्पेशल ट्रेन का ऐलान

दार्जिलिंग जाने के लिए नहीं मिल रहा टिकट ? हावड़ा से स्पेशल ट्रेन का ऐलान
Published on

कोलकाता: न्यू जलपाईगुड़ी जाने के लिए रेलवे टिकटों की मारामारी शुरू हो चुकी है। कई लोगों को टिकट नहीं मिलने की वजह से अपना टूर प्लान कैंसिल करना पड़ रहा है। हालांकि, ऐसे में रेलवे उन पर्यटकों के लिए खुशखबरी लेकर आया है।

भीषण गर्मी में दार्जिलिंग जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया है। नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे) ने 15 मई से जून तक हर बुधवार को हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने मीडिया को बताया कि इस दौरान कई पर्यटक इस क्षेत्र में आते हैं। रेल यात्रा में दिक्कतों से बचने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है।

ट्रेन कहां से कब चलेगी?
15 कोच वाली AC चेयर कार ट्रेन प्रत्येक बुधवार को सुबह 5:55 बजे हावड़ा से रवाना होगी और दोपहर 1:25 बजे एनजेपी पहुंचेगी। उसी दिन ट्रेन दोपहर 3 बजे NJP से रवाना होगी और रात 10:35 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

कहां-कहां रुकेगी ट्रेन ?
रेलवे सूत्रों के अनुसार बुधवार को यह स्पेशल ट्रेन चलेगी। रास्ते में ट्रेन बारसोई, मालदा टाउन और बोलपुर में रुकेगी। इसलिए दक्षिण बंगाल के विभिन्न इलाकों के लोग इस ट्रेन में सवार होकर न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के अलावा असम के विभिन्न स्थानों तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in