कोलकाता में डेंगू के मामलों में आई कमी, पॉजिटिविटी रेट में गिरावट

कोलकाता में डेंगू के मामलों में आई कमी, पॉजिटिविटी रेट में गिरावट
Published on

कोलकाता: नवंबर के मध्य से ही राज्य में सर्द हवाओं का प्रभाव दिखने लगा है। यह साल का वह समय होता है जब मौसम के मिजाज में बदलाव आने से सीजनल बीमारियों के मामले बढ़ने लगते हैं। हालांकि, मौसम के करवट लेने से राज्य में डेंगू का प्रकोप कमजोर पड़ने लगा है। नवंबर के पहले सप्ताह की तुलना में दूसरे सप्ताह में डेंगू के नए मामलों की संख्या में करीब 1500 कमी आई है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि जिस दर से डेंगू संक्रमण का परीक्षण किया जा रहा है, उसके मुताबिक चिंताएं अभी भी पूरी तरह से कम नहीं हुई हैं। ऐसे में डॉक्टर सभी को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।

दूसरे हफ्ते में नए मामलों की संख्या घटकर हुई 3 हजार

सर्दी के मौसम के आगमन से पहले राज्य में डेंगू की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर के पहले सप्ताह में राज्य में 5 हजार 93 लोग डेंगू से संक्रमित हुए थे, जबकि दूसरे सप्ताह में नए मामलों की संख्या घटकर 3 हजार 495 हो गई।

वहीं 15 नवंबर तक संक्रमितों की कुल संख्या 91 हजार है। हालांकि, डेंगू संक्रमण की संख्या में मामूली सुधार के बावजूद, विशेषज्ञ यह कहने से कतरा रहे हैं कि क्या डेंगू के मामलों में आगे भी कमी दर्ज की जाएगी। डेंगू संक्रमण के मामले में उत्तर 24 परगना जिला अब भी पहले स्थान पर बना हुआ है। 15 नवंबर तक जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 19 हजार 46 है। वहीं पिछले सात दिनों में 800 लोग डेंगू से संक्रमित हुए हैं। कोलकाता में 13 हजार 206 लोग डेंगू से संक्रमित हैं। पिछले हफ्ते 600 नए मामले सामने आए। मुर्शिदाबाद में नवंबर के दूसरे सप्ताह में 750 लोग डेंगू से संक्रमित पाए गए थे। डेंगू संक्रमण के मामले में हुगली, नादिया और हावड़ा क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in