Tejas Crash In Jaisalmer: : तेजस फाइटर जेट क्रैश

Tejas Crash In Jaisalmer: : तेजस फाइटर जेट क्रैश
Published on

जैसलमेर : भारत शक्ति युद्धाभ्यास में शामिल तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया। मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे शहर से 2 किमी दूर भील समाज के हॉस्टल पर जा गिरा। घटना के समय हॉस्टल खाली था। इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। पोकरण में चल रहे युद्धाभ्यास स्थल से करीब 100 किमी दूर यह हादसा हुआ है। दुर्घटनाग्रस्त विमान पोकरण में जारी तीनों सेनाओं के युद्धाभ्यास 'भारत शक्ति' में शामिल तेजस है। वायु सेना की ओर से इसकी पुष्टि कर दी गई है।

हॉस्टल पर गिरा विमान, बिल्ड‌िंग ध्वस्त लेकिन जनहानि नहीं

जैसलमेर शहर के पास ही एक भील समाज की छात्रावास पर यह फाइटर प्लेन गिरा है। गिरने के बाद इसमें आग लगी। करीब 1 घंटे तक यह फाइटर प्लेन जलता रहा और आग की लपटें कई मीटर ऊपर तक उठती रही। बताया जा रहा है कि फाइटर प्लेन में दो पायलट थे जो फाइटर प्लेन के क्रैश होने से पहले ही पैराशूट की मदद से नीचे कूद गए। दोनों पायलट सुरक्षित है। एक तरफ जैसलमेर से 100 किलोमीटर दूर पोखरण फायरिंग रेंज में तीनों सेनाओं की ओर से युद्ध अभ्यास किया जा रहा है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद हैं। दूसरी तरफ जैसलमेर शहर के पास यह फाइटर प्लेन क्रैश हो गया है।

महा अभ्यास 'भारत शक्ति' में शक्ति प्रदर्शन

राजस्थान के पोकरण का रेगिस्तानी इलाके में मंगलवार दोपहर महा अभ्यास 'भारत शक्ति' शुरू हुआ। इसके तहत तीनों सेनाओं के स्वदेश निर्मित रक्षा उपकरणों की शक्ति का प्रदर्शन किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सेना के 'भारत शक्ति' अभ्यास का अवलोकन किया। इसमें स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का करीब 50 मिनट तक समन्वित प्रदर्शन हुआ। इस मौके पर देश के शीर्ष सैन्य अफसर भी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in