Howrah News : स्कूल जा रही थी 12 साल की शिवानी तभी अचानक …

Howrah News : स्कूल जा रही थी 12 साल की शिवानी तभी अचानक …
Published on

12 साल की शिवानी हावड़ा के मुसलमानपाड़ा की रहनेवाली है

बेंटरा थाने में दर्ज की गयी शिकायत, परिवार के साथ बच्ची को ढूंढने में लगी पुलिस

हावड़ा : शुक्रवार की सुबह स्कूल के लिए निकली हावड़ा की एक बच्ची अब तक अपने घर नहीं लौटी है। उसका नाम शिवानी यादव है। 12 वर्षीय शिवानी बेंटरा थानांतर्गत मुसलमानपाड़ा की रहनेवाली है। शिवानी के चाचा दीपक यादव ने बताया कि मुसलमानपाड़ा में स्थित होली चाइल्ड स्कूल में कक्षा 6 में पढ़नेवाली शिवानी रोजाना की तरह घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। उसे छोड़ने के लिए उसका एक भाई भी जा रहा था। दीपक ने बताया कि शिवानी के पहले उसके दो भाई जो कि उसी स्कूल में पढ़ते हैं। उनकी छुट्टी 11 बजे हुई तो स्कूल पहुंच शिवानी ने उन्हें रिसिव कर अपने अन्य भाई को सौंपा। इसके बाद दीपक का कहना है कि वह वापस स्कूल नहीं गयी। सुबह 12 बजे से शाम 4 बजे तक उसका स्कूल रहता है। शाम को जब वह घर नहीं लौटी तो उस्की मां ने शिवानी के पापा मनोज यादव को इसकी जानकारी दी। मनोज जो कि एक दूध व्यवसायी है। मनोज ने अपने भाइयों को यह बताया और शिवानी को ढूंढने निकल गये। जब वह नहीं मिली तो रात में मनोज की ओर से बेंटरा थाने में शिकायत दर्ज की गयी। इसके बाद बेंटरा थाने की पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी की जांच कि तो उसमें देखा गया गया​ कि शिवानी एन. डी. कॉलेज से आगे की ओर जा रही है। उसके बाद उसका कोई फुटेज नहीं है। हालांकि पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे शिवानी की तलाश कर रहे हैं। वहीं इस बारे में बेंटरा थाना के प्रभारी बंकीम विश्वास ने कहा कि शिवानी के लापता होने की शिकायत दर्ज की गयी है। तभी से पुलिस लगातार उसके परिवार के साथ बच्ची का पता लगाने में जुटी हुई है। इलाके में लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है। उम्मीद है जल्द ही उसका पता लगाया जा सकेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in