Weekly Horoscope : एक क्लिक में देंखें आपका साप्ताहिक राशिफल

Published on

दिनांक 23 से 29 जुलाई 2023 तक
डॉ. मंगल त्रिपाठी
ग्रह संचरण- सूर्य और बुध कर्क में, बाद बुध 24/07 को घं. 28/31 से सिंह में, शुक्र और मंगल सिंह में, केतु तुला में, प्लूटो मकर में, शनि कुम्भ में, नेपच्यून मीन में, गुरु, राहु और हर्शल मेष में एवं चंद्रमा 25/07 को घं. 11/13 से तुला में, 27 को घं.19/28 से वृश्चिक में, 29/07 को घं.23/35 से धनु में संचरण करेंगे।
व्रत त्योहार- 24/07 को श्रावण सोमवार व्रत, 25/07 को भौम व्रत,26/07 को बुधाष्टमी पर्व, कालाष्टमी,29/07 को पुरुषोत्तमी एकादशी व्रत सबका, मुहर्रम (ताजिया)।
मेष- कामकाज की व्यस्तता कभी-कभी थकान दे सकती है और परिणाम से संतोष नहीं भी हो सकता है, फिर भी अगर बुद्धि का प्रयोग करते रहा जाय तो और उचित समय पर उचित निर्णय लिया जाय तो सफलता की आशा की जा सकती है। थोड़ी-बहुत समस्याओं से घबड़ा जाना अनावश्यक बाधा खड़ी कर सकता है। दिनांक 23 को विश्राम, 24 को प्रगति, 25 को लाभ, 26 को सुख, 27 को सामान्य, 28 को चिंता, 29 को बाधा। मेष लग्न के लिए सप्ताह कर्मचिंतन का होगा। शुभ दिन 24 से 27 जुलाई एवं शुभांक 1, 5, 9।
वृष- कभी-कभी ऐसी परिस्थिति आ सकती है जिससे सही कदम उठाना कठिन हो सकता है। कर्मक्षेत्र में भी स्थिति कम अनुकूल रहने की संभावना है। आर्थिक स्थिति खर्च के चलते असंतुलित हो सकती है और आवश्यक काम के लिए पूंजी का अभाव हो सकता है, इसलिए खर्च को नियंत्रित रखना आवश्यक होगा। दिनांक 23 को मनोरंजन, 24 को लाभ, 25 को प्रगति, 26 को व्यस्तता, 27 को सुख, 28 को सहयोग, 29 को सामान्य। वृष लग्न के लिए सप्ताह आर्थिक संतुलन बनाये रखने का होगा। शुभ दिन 23 से 25 को जुलाई एवं शुभांक 1, 6, 9।
मिथुन- कर्मक्षेत्र में नये अवसर की प्राप्ति, चलते हुए काम में प्रगति और आर्थिक स्थिति भरोसेमंद रहने के बावजूद भी मन की अस्थिरता कभी-कभी समस्या पैदा कर सकती है। उत्साह को बनाये रखना और सहयोगियों से स्नेह संबंध स्थिर रखना सफलता दे सकता है। काम विकार से बचना जरूरी होगा। दिनांक 23 को चिंता, 24 को तनाव, 25 को सुधार, 26 को लाभ, 27 को प्रगति, 28 को सुख, 29 को सुविधा। मिथुन लग्न के लिए सप्ताह उत्साहवर्द्धक रहेगा। शुभ दिन 26 से 28 जुलाई एवं शुभांक 2, 4, 8।
कर्क- कामधंधे की सामान्य स्थिति रहते हुए भी कभी-कभी अनायास रुकावट का सामना करना पड़ सकता है। प्रतिकूल कहे जाने वाले काम में रुचि बढ़ सकती है जिससे सावधानी पूर्वक बचना उचित होगा। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी और बकाया भुगतान भी मिल सकता है जिससे बचत संभव है। दिनांक 23 खानपान, 24 को सुख, 25 को हैरानी, 26 को चिंता, 27 को सामान्य, 28 को लाभ, 29 को प्रगति। कर्क लग्न के लिए सप्ताह तनावमुक्त रहने का होगा। शुभ दिन 24, 28 और 29 जुलाई एवं शुभांक 5, 7, 9।
सिंह- अच्छा स्वास्थ्य, अच्छी आमदनी प्रसन्नता देती रहेगी, लेकिन किसी विधि-विधान या प्रशासनिक समस्या के चलते खर्च भी बढ़ सकता है। आत्मविश्वास और दृढ़ विचार के चलते किसी भी परेशानी का सामना सहज होगा। आपसी संबंधों के प्रति लापरवाही विवाद पैदा कर सकती है। दिनांक 23 को मनोरंजन, 24 को लाभ, 25 को उत्साह, 26 को प्रगति, 27 को व्यस्तता, 28 को परेशानी, 29 को चिंता। सिंह लग्न के लिए सप्ताह प्रगतिकारक हो सकता है। शुभ दिन 24 से 26 जुलाई एवं शुभांक 4, 6, 8।
कन्या- अनायास ही किसी आर्थिक समस्या का सामना हो सकता है और संबंध का वादा निभाना कठिन हो सकता है, इसलिए सोच-समझकर वादा करना और किसी के वादे पर विश्वास करना अभी उचित बढ़ी होगा। कर्मक्षेत्र में अनायास ही किसी परामर्श पर काम करने के पहले स्वयं का विचार आवश्यक होगा। दिनांक 23 को खर्च, 24 को चिंता, 25 को सुधार, 26 को लाभ, 27 को प्रगति, 28 को सुख, 29 को सामान्य। कन्या लग्न के लिए सप्ताह विचार स्थिर रहने का होगा। शुभ दिन 26 से 28 जुलाई एवं शुभांक 3, 6, 9।
तुला- आर्थिक क्षेत्र में अचानक किसी बड़े लाभ की संभावना बन सकती है और सामाजिक प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है, फिर भी सही समय पर सही निर्णय लेना कठिन हो सकता है। प्रतिकूल सोच से जितना हो सके अलग रहना उचित होगा और संबंधित व्यक्ति से सहज संबंध बनाये रखना होगा। दिनांक 23 को व्यस्तता, 24 को खर्च, 25 को समाधान, 26 को प्रगति, 27 को लाभ, 28 को सुविधा, 29 को सुधार। तुला लग्न के लिए सप्ताह लाभदायक हो सकता है। शुभ दिन 26 से 28 जुलाई एवं शुभांक 3,5, 8।
वृश्चिक- कर्मक्षेत्र में अधिक वयस्तता मन और शरीर को थका सकती है। यदि कोई कानूनी समस्या चल रही हो तो समाधान होने में समय लग सकता है। आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है। घर-गृहस्थी की बातों में सावधानी की आवश्यकता पड़ सकती है। थोड़ी-बहुत धन-हानि की संभावना रहेगी। दिनांक 23 को खानपान, 24 को सुख, 25 को परेशानी, 26 को खर्च, 27 को सुधार, 28 को प्रगति, 29 को लाभ। वृश्चिक लग्न के लिए सप्ताह कर्मव्यस्तता का रहेगा। शुभ दिन 24, 28 और 29 जुलाई एवं शुभांक 1,3, 9।
धनु- उत्साह में आकर कोई गलत निर्णय लेना कर्मक्षेत्र में भारी पड़ सकता है। आर्थिक गतिविधि सामान्य रूप से चलते हुए भी किसी प्रशासनिक कारण से उतार-चढ़ाव में उलझ सकती है। अच्छे भविष्य को बनाये रखना अपना ही दायित्व बना रहेगा। किसी भी विवाद से अभी बचना होगा। दिनांक 23 को मनोरंजन, 24 को प्रगति, 25 को लाभ, 26 को सुख, 27 को व्यस्तता, 28 को खर्च, 29 को परेशानी। धनु लग्न के लिए सप्ताह प्रगतिकारक रहेगा। शुभ दिन 23 से 25 जुलाई एवं शुभांक 2, 4, 6।
मकर- सोच-समझकर पारिवारिक, व्यापारिक या अन्य कर्मस्थान में निर्णय लेना भारी से भारी समस्या से रक्षा कर सकता है। निवासस्थान या अन्य कोई जमीन-जायदाद की समस्या हो तो उसे सावधानी से निपटाने का प्रयास करना उचित होगा। आर्थिक निर्णय लेते समय सावधानी की आवश्यता होगी। दिनांक 23 को खानपान, 24 को लाभ, 25 को सुख, 26 को प्रगति, 27 को व्यस्तता, 28 को समाधान, 29 को सम्मान। मकर लग्न के लिए सप्ताह भविष्य की ओर संकेत कर सकता है। शुभ दिन 24 से 26 जुलाई एवं शुभांक 2, 6, 8।
कुम्भ- स्वास्थ्य को स्थिर बनाये रखने के लिए खानपान, रहन-सहन और मानसिक संतुलन आवश्यक होगा। सामाजिक व्यवहार में सुख मिले, इसकी चेष्टा होती रहनी चाहिए। अत्यधिक उत्साह किसी गलत रास्ते की ओर ले जाय, इसके प्रति सतर्क बने रहना उचित होगा और प्रतिकूलता से बचना होगा। दिनांक 23 को चिंता, 24 को बाधा, 25 को सुधार, 26 को लाभ, 27 को प्रगति, 28 को सुख, 29 को मनोरंजन। कुम्भ लग्न के लिए सप्ताह संयमित बने रहने का होगा। शुभ दिन 26 से 28 जुलाई एवं शुभांक 1, 4, 7।
मीन- सोचा हुआ कोई आर्थिक लाभ अचानक रुक जा सकता है। इससे जो समस्या उत्पन्न होगी उसे खर्च कम करके समाधान किया जा सकता है। प्रतिकूल परिस्थितियां सक्रिय रहेंगी और गुप्त शत्रु मित्र के रूप में प्रगट हो सकते हैं, इसलिए साथ-संगति का विचार आवश्यक होगा। ऋण लेने से बचें। दिनांक 23 को खानपान, 24 को सुख, 25 को परेशानी, 26 को बाधा, 27 को सामान्य, 28 को लाभ, 29 को सुविधा। मीन लग्न के लिए सप्ताह आर्थिक संतुलन बनाये रखने का होगा। शुभ दिन 24, 28 और 29 जुलाई एवं शुभांक 4, 6, 8।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in