Kolkata News : श्रावणी मेला पर विशेष इंतजाम

Kolkata News : श्रावणी मेला पर विशेष इंतजाम
Published on

बैद्यनाथ धाम में कावड़ियों की भीड़
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आज सावन का पहला सोमवार है। ऐसे में बैद्यनाथ धाम, देवघर और तारकेश्वर में इस दौरान कावड़ियों की भारी भीड़ है। वहीं श्रावणी मेले के लिए पूर्व रेलवे द्वारा की गई अतिरिक्त सुविधाओं और ट्रेनों की विशेष व्यवस्था से तीर्थयात्रियों व का​वड़ियों की और भीड़ देखी जा सकती है। श्रावणी मेले के 5वें दिन यानी शनिवार तक के टिकट बिक्री के आंकड़े बताते हैं कि जसीडीह, बैद्यनाथ धाम, देवघर और बासुकीनाथ स्टेशन जैसे प्रमुख स्टेशनों से 103980 यात्री गुजरे। यात्रियों की संख्या के ब्यौरे से पता चला कि 76044 संख्याएँ थीं। जसीडीह स्टेशन पर 12758, बैद्यनाथ धाम स्टेशन पर 12758, देवघर स्टेशन पर 9951 और बासुकीनाथ स्टेशन पर 5227 यात्रियों ने लाभ उठाया। श्रावणी मेले के दौरान मेले के पांचवें दिन तक यात्रियों से अतिरिक्त कमाई के संबंध में, पूर्व रेलवे ने जसीडीह, बैद्यनाथ धाम, देवघर और बासुकीनाथ स्टेशनों पर टिकट बिक्री से कुल 7386095 रुपये की कमाई की है। पूर्व रेलवे के जीएम अमर प्रकाश द्विवेदी के मार्गदर्शन में, मालदह के सुल्तानगंज व आसनसोल के डीआरएम विकास चौबे व परमानंद शर्मा बैद्यनाथ धाम मंदिर में श्रावणी मेले के लिए विभिन्न प्रमुख स्टेशनों पर आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए सभी संभव सुविधाएं बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी कर रहे हैं।
पूर्व रेलवे के स्टेशनों पर कावड़ियों के लिए लगाये कैंप
• महिलाओं सहित यात्रियों की सहायता और मार्गदर्शन के लिए मे आई हेल्प यू बूथ।
• मेला यात्रियों की सहायता और मार्गदर्शन के लिए आरपीएफ और आरपीएसएफ कर्मियों की तैनाती
• 24×7 निगरानी के लिए रणनीतिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना
• मेला अधिकारी और आरपीएफ कर्मियों द्वारा संचालित एमडीसी (बहु-अनुशासनात्मक कक्ष) का प्रावधान
• यात्री सुविधा के लिए सूचनात्मक सामग्री वाली बड़ी एलईडी स्क्रीन
• चिकित्सा सहायता, एम्बुलेंस की व्यवस्था
• 200 ट्रे के साथ मोबाइल चार्जिंग पॉइंट
• मेला तीर्थयात्रियों के लिए प्लेटफार्म पर शेड,
• फास्ट फूड सेंटर की व्यवस्था
• महिलाओं और पुरुषों के लिए टॉयलेट
• पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम के माध्यम से नियमित घोषणा
• मेले की भीड़ से निपटने के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर खोला गया

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in