

हावड़ा: लिलुआ में सन्मार्ग की ख़बर का बड़ा असर हुआ है। लिलुआ के ए रोड में आज यानी गुरुवार(04 जनवरी) से मरम्मत का काम शुरू हो गया। दरअसल यह रोड बामनगाछी बाजार से लिलुआ थाना की ओर जाता है। 2 किलोमीटर की सड़क पर इतनी धूल उड़ती थी कि लोगों को मुंह पर कपड़ा बांध कर गुजरना पड़ता था। बड़े बूढ़े के अलावा बच्चे भी काफी परेशान होते हैं। लोगों को बीमारी का डर सता रहा था लेकिन आखिर में प्रशासन के कानों में जू रेंग गयी। उक्त सड़क पर मरम्मत का काम शुरू किया गया है। सन्मार्ग ने इस मुद्दे को अपने अखबार के माध्यम से प्रकाश में लाया था।
सन्मार्ग की ख़बर का असर
इसे बीते 5 दिसम्बर को 'लिलुआ में 2 किलोमीटर की सड़क और 20 मिनट का सफर कर रहा है लोगों को बीमार' नामक न्यूज पर छापा गया था। इससे इलाके के लोग खुश नजर आये। इलाके में टोटो चलाने वाले युवक ने कहा कि इसके लिए वे सन्मार्ग को धन्यवाद देते हैं, क्योंकि यहां धूल उड़ने से आम लोगों को परेशानी होती थी। साथ ही वे टोटो चलाते हैं तो रास्ते से जानेवाले लोग एवं बस, टोटो व ऑटो सभी वाहन वहां से गुजरने में डरते थे। काम हो जाने से आराम हो जायेगा।
क्या कहना है निगम के अधिकारी का : इस बारे में निगम के उपचेयरमैन सैकत चौधरी ने कहा कि रोड के नीचे पानी की पाइपलाइन की मरम्मत पूरी हो गयी है। अब रोड की मरम्मत की जायेगी ताकि यहां से गुजरने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो।