अगर जाने वाले हैं Kolkata से Digha तो ये खबर है आपके लिए …

अगर जाने वाले हैं Kolkata से Digha तो ये खबर है आपके लिए …
Published on

कोलकाता : दीघा और कोलकाता के ब‌ीच एक स्पेशल ट्रेन शुरू होने जा रही है। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए, निम्नलिखित समय-सारिणी के अनुसार स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। बताते चलें कि इस रूट पर 03162/03161 दीघा-कोलकाता-दीघा विशेष ट्रेन चलाने का न‌िर्णय लिया गया है। 03162 दीघा-कोलकाता स्पेशल ट्रेन आज यानी रविवार से 28 जुलाई तक प्रत्येक रविवार और शनिवार को शाम 7.10 बजे दीघा से रवाना होगी और उसी दिन रात 11.55 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वापसी में 03161 कोलकाता-दीघा स्पेशल आज से 28 जुलाई तक प्रत्येक रविवार और शनिवार को दोपहर 2 बजे कोलकाता से रवाना होगी और उसी दिन शाम 6.50 बजे दीघा पहुंचेगी। यह स्पेशल रास्ते में कांथी, तमलुक, मेचेदा, बगनान, उलुबेरिया और अंदुल स्टेशनों पर रुकेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in