Howrah Maidan से Sector 5 जाने वाले एक बार जरूर पढ़ें ये खबर !

Howrah Maidan से Sector 5 जाने वाले एक बार जरूर पढ़ें ये खबर !
Published on

कोलकाता : अगर सब कुछ ठीक रहा तो हावड़ावासियों को जल्द ही सॉल्टलेक सेक्टर 5 जाने के लिए बस के धक्के नहीं खाने होंगे और कुछ मिनटों में ही पहुंचना संभव हो पाएगा। दरअसल कोलकाता मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड जल्द ही हावड़ा से सॉल्टलेक सेक्टर 5 तक की मेट्रो परिसेवा को शुरू करना चाहती है जिसके लिए सियालदह और एस्प्लानेड के बीच तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। फिलहाल ईस्ट-वेस्ट मेट्रो 2 भाग में चल रहे हैं। पहला हावड़ा मैदान से एस्प्लानेड और दूसरा सियालदह से सेक्टर 5 तक। जैसे ही सियालदह और एस्प्लानेड के बीच का काम पूरा हो जाता है, वैसे ही हावड़ा से लेकर सेक्टर 5 तक की परिसेवा चालू कर दी जाएगी। बताया जा रहा है कि यह काम दिसंबर में ही पूरा हो जाएगा। हालांकि 2024 के अक्टूबर महीने तक ही ईस्ट – वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर का काम पूरा करने का लक्ष्य था परंतु बीच में यह हुआ कि 2025 में फरवरी-मार्च के बीच व्यापारिक सेवा का काम पूरा होगा परंतु फिर से केएमआरसीएल ने बताया कि दिसंबर तक इस काम को पूरा कर दिया जाएगा। हावड़ा मैदान से लेकर सॉल्टलेक सेक्टर 5 अर्थात 16.6 किलोमीटर की इस सेवा को फिर से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। फिलहाल हावड़ा मैदान से एस्प्लानेड तक अर्थात् 4.8 कि.मी. सियालदह से सॉल्टलेक सेक्टर 5 यानी 9.4 कि.मी. के बीच कॉमर्शियल सर्विस चालू है। सिर्फ सियालदह और एस्प्लानेड के बीच 2.4 कि.मी. की सेवाओं को चालू करना है। बहूबाजार की घटना को लेकर अभी तक इस पर सेवाओं को चालू नहीं किया जा सका है।
सियालदह से धर्मतल्ला तक भी मेट्रो दिसम्बर में !
केएमआरसीएल का दावा है कि जिस प्रकार से काम चल रहा है उससे उम्मीद है कि दिसंबर के मध्य ही सियालदह से एस्प्लानेड के बीच वाले कॉमर्शियल सेवा को चालू किया जा सकेगा। बताया जा रहा है कि इसी साल अक्टूबर महीने में सियालदह से एसप््लानेड के बीच के काम का कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी अर्थात सीआरएस परिदर्शन करेंगे। इसमें अगर एनओसी मिल गयी तो दिसंबर के बीच में ही हावड़ा मैदान से सेक्टर 5 के बीच सेवाएं शुरू हो जाएंगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in