मरम्मत के लिए शनिवार और रविवार रात को बंद रहेगा Vidyasagar Setu

मरम्मत के लिए शनिवार और रविवार रात को बंद रहेगा Vidyasagar Setu
Published on

कोलकाता : विद्यासागर सेतु को मरम्मत कार्य के लिए शनिवार और रविवार रात काे बंद किया गया है। लालबाजार सूत्रों के अनुसार सेतु के केबल परीक्षण और मरम्मत कार्य के लिए उसे 29 अप्रैल यानी शनिवार रात 12 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक और 30 अप्रैल यानी रविवार को रात 11 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक के​ लिए बंद रखा जायेगा। सेतु के बंद होने के कारण यातायात प्रभावित ना हो इसको लेकर हावड़ा, बैरकपुर और डायमंड हार्बर जिलों के पुलिस प्रमुखों ने मंगलवार को कोलकाता पुलिस प्रमुखों के साथ बैठक की। बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि वाहनों को किस तरह से डायर्वड किया जाएगा। इधर, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बेहाला-अलीपुर से विद्यासागर सेतु के रास्ते जाने वाली सभी मालवाहक लॉरी को इन दो दिनों में धर्मतला, चितरंजन एवेन्यू, श्यामबाजार पांच माथा मोड़, टाला ब्रिज, बीटी रोड होते हुए निवेदिता सेतु से भेजा जाएगा। वहीं टालीगंज-भवानीपुर दिशा से आने वाले ट्रक को उसी रास्ते से एक्साइड, धर्मतला होते हुए निवेदिता सेतु भेजे जाएंगे। शहर से बाहर जाने वाले सभी ट्रक को हेस्टिंग्स से डायवर्ट किए जाएंगे और स्ट्रैंड रोड, धर्मतला से निवेदिता ब्रिज तक भेजे जाएंगे। छोटे वाहनों को पुल पर चढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वे स्ट्रैंड रोड और हावड़ा ब्रिज के रास्ते जायेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in