Kolkata Metro की तीन लाइनों पर एक टिकट से कर सकेंगे यात्रा

Kolkata Metro की तीन लाइनों पर एक टिकट से कर सकेंगे यात्रा
Published on

कोलकाता : 15 मार्च यानी शुक्रवार से लाखों लोगों का सपना सच होने वाला है। भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो लाइन सहित कोलकाता मेट्रो के नव-उद्घाटन स्टेशनों पर 15 मार्च से परिचालन शुरू हो जाएगा। शुक्रवार से हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड खंड ग्रीन लाइन पर हुगली नदी के नीचे से होकर चलने वाली देश की पहली मेट्रो में आम लोग यात्रा का आनंद उठा सकेंगे। इसके अलावा ऑरेंज लाइन के कवि सुभाष से हेमंत मुखोपाध्याय तक और पर्पल लाइन के जोका से माझेरहाट तक विस्तारित हिस्से पर मेट्रो सेवा आम लोगों के लिए शुरू हो जाएगी। ग्रीन लाइन, ऑरेंज लाइन और पर्पल लाइन के तीन नए उद्घाटन खंडों पर मेट्रो सेवाएं को लेकर यात्रियों को सुचारू सेवाएं प्रदान करने के लिए मेट्रो अधिकारियों ने पर्याप्त उपाय किए हैं।

ये भी पढ़ें: Kolkata Crime: चाय पिलाने के बहाने युवती को गाड़ी में ले जाकर 3 लोगों ने किया गैंगरेप

यात्रियों की सुविधा के लिए इंटीग्रेटेड टिकटिंग सिस्टम (आईटीएस) लागू होगा ताकि कोई भी यात्री एक बार टिकट खरीदकर इंटरचेंजिंग स्टेशनों (एस्प्लेनेड और कवि सुभाष) के माध्यम से किसी भी कॉरिडोर (ग्री, ब्लू और ऑरेज) पर स्विच कर सके। यह इंटीग्रेटेड टिकट केवल काउंटरों से ही उपलब्ध होगा। ग्रीन लाइन, ब्लू लाइन और ऑरेंज लाइन के किसी भी स्टेशन की एएससीआरएम मशीनों से कोई इंटीग्रेटेड टिकट नहीं मिलेगा। सभी स्टेशनों के एएफसी-पीसी गेटों को तदनुसार उन्नत किया गया है। वर्तमान में पर्पल लाइन के लिए कोई इंटीग्रेटेड टिकट नहीं बेचा जाएगा। इंटीग्रेटेड टिकटों के अलावा यात्री मेट्रो राइड कोलकाता ऐप का उपयोग करके खरीदे गए मोबाइल क्यूआर कोड टिकटों और हावड़ा मैदान से ग्रीन लाइन के एस्प्लेनेड खंड पर पेपर आधारित क्यूआर कोड टिकटों के साथ भी यात्रा कर सकेंगे। यात्री इन तीन नए उद्घाटन खंडों पर मेट्रो सेवाओं का लाभ उठाने के लिए मौजूदा स्मार्ट कार्ड का भी उपयोग कर सकते हैं। चूंकि ऑरेंज लाइन के कवि सुभाष से हेमंत मुखोपाध्याय खंड पर अंतिम सेवा 4.40 बजे टर्मिनल स्टेशनों से रवाना होगी, इसलिए हावड़ा मैदान से ग्रीन लाइन के एस्प्लेनेड खंड के सभी स्टेशन काउंटरों से इस कॉरिडोर के लिए इंटीग्रेटेड टिकटों की बिक्री 3.30 बजे से बंद कर दी जाएगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in