राहुल गांधी को भाजपाइयों ने दिए आलू तो बदले में दी फ्लाइंग किस !

राहुल गांधी को भाजपाइयों ने दिए आलू तो बदले में दी फ्लाइंग किस !
Published on

शाजापुर : मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मंगलवार को चौथा दिन है। शाजापुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल के सामने मोदी-मोदी के नारे और श्रीराम के जयकारे लगाए तो राहुल गाड़ी से उतरकर उनसे मिलने पहुंचे। एक भाजपा नेता ने राहुल को आलू देकर कहा, "सोना बनाओ।" राहुल बोले- "धन्यवाद, अगली बार सोना लेकर आऊंगा।" इसके साथ ही वे मुस्कुराए और भाजपा कार्यकर्ताओं की इस मांग पर फ्लाइंग किस देने लगे और फिर वापस अपनी जीप में सवार हो गए। कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत में कहा, "कांग्रेस इस बार एमपी में 13 लोकसभा सीट जीतेगी।" राहुल दोपहर दो बजे उज्जैन में महाकाल के दर्शन करेंगे। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में कहा, "उनकी बगुला भक्ति से कुछ होने वाला नहीं है"। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने लोगों को धर्म, जाति और प्रदेश की राजनीति में बांट दिया है। कांग्रेस पार्टी यह सुनिश्चित कर रही है कि सब लोग एक साथ आए। भाजपा की विचारधारा नफरत की विचारधारा है और हमारी विचारधारा नफरत के खिलाफ मोहब्बत की दुकान की विचारधारा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in