Election 2024: BJP ने प्रत्याशियों की 12वीं लिस्ट जारी की, डायमंड हार्बर से उतारा ये उम्मीदवार

Election 2024: BJP ने प्रत्याशियों की 12वीं लिस्ट जारी की, डायमंड हार्बर से उतारा ये उम्मीदवार
Published on

नई दिल्ली: BJP ने आज 12वीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में BJP ने यूपी, महाराष्ट्र समेत 2 अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। BJP की ये 12वीं लिस्ट है, जिसमें यूपी के फिरोजाबाद और देवरिया सीट पर अपने उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। BJP ने फिरोजाबाद से ठाकुर विश्वदीप सिंह और देवरिया संसदीय क्षेत्र से शशांक मणि त्रिपाठी को टिकट दिया है। वहीं, महाराष्ट्र के सतारा से छत्रपति उदयनराजे भोंसले को अपना उम्मीदवार बनाया है।

जानकारी दे दें कि बीजेपी ने फिरोजाबाद से मौजूदा सांसद चंद्र सेन जादौन का टिकट काटकर ठाकुर विश्वदीप सिंह को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, देवरिया से रमापति राम त्रिपाठी की जगह शशांक मणि त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है।  लिस्ट में पंजाब के तीन सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। इसमें होशियारपुर (SC), बठिंडा और खाडूर साहिब क्षेत्र से उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है। बीजेपी ने होशियारपुर से अनिता सोम प्रकाश, बठिंडा से परमकौर सिद्दू (IAS) और खाडूर साहिब से मंजीत सिंह मन्ना मियाविंड पर भरोसा जताया है।

पश्चिम बंगाल की हॉट सीट पर प्रत्याशी उतारा

भारतीय जनता पार्टी ने इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल की भी एक सीट पर अपने प्रत्याशी का नाम घोषित किया है। बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर से अभिजीत दास बॉबी को मैदान में उतारा है। बता दें कि डायमंड हार्बर से तृणमूल कांग्रेस नेता और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी चुनाव लड़ रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in