

प्रयागराज – वर्तमान मे गौतम अडानी अपनी पत्नी प्रीति अडानी के साथ महाकुंभ में मौजूद हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी के साथ इस्कॉन मंदिर के शिविर में लोगों को भोजन वितरित किया। अडानी समूह और इस्कॉन ने महाकुंभ में भक्तों को भोजन बाटने के लिए हाथ मिलाया है। यह सेवा 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक मेले के पूरी अवधि के लिए दी जा रही है। भोजन वितरित करने के बाद गौतम अडानी संगम में डुबकी लगाने के लिए जाते हुए भी दिखे। इसके पहले इंफोसिस ग्रुप के संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति भी महाकुंभ मेेले में पहुंच चुकी हैं। इसके साथ ही अबतक 8 करोड़ 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैैैैैैैैैैैैैैं। आपको बता दें कि अडानी ग्रुप इस्कॉन और गीताप्रेस के साथ मिलकर महाकुंभ में लगातार निशुल्क प्रसाद और भोजन की व्यवस्था आयोजित करा रहा है। इसका लाभ लाखों लोग ले रहे हैं।