

नई दिल्ली - आईफोन और एंड्रॉयड को लेकर अभी काफी चर्चा हो रही है। कई लोगों ने ऐसा दावा किया है कि अगर वह आईफोन से कैब बुकिंग करते हैं तो वो एंड्रॉयड से ज्यादा कीमत दिखाता है। इस मामले में केंद्र सरकार ने नोटिस भेजते हुए Ola और Uber से जवाब मांगा है। केंद्र की तरफ से यह पूछा गया कि अलग-अलग फाेन में यूजर्स के लिए किराया अलग क्यों दिखाए जा रहे हैं ? केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक्स पर पाेस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी। उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 23 जनवरी गुरुवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि " उपभोक्ता शिकायतों की जांच के बाद विभाग ने सीसीपीए के जरिये Ola और Uber को नोटिस जारी कर अलग-अलग किराए के मामले पर जवाब मांगा है।" आपको बता दें कि राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्लाइन पर अलग-अलग किराए के मामले को लेकर कई सरकार को शिकायतें मिली थी।