Mahakumbh Stampede: 'हादसे से बहुत दुखी हूं' - PM का बयान

महाकुंभ हादसे पर प्रधानमंत्री ने जताया शोक
Pm Modi.sanmarg.in
Published on

नई दिल्ली - प्रयागराज के संगम क्षेत्र में 28 जनवरी मंगलवार की रात भगदड़ मच गई। इसके कारण कई लोग मारे गए और कई घायल हो गए हैं। घटना के पल-पल की जानकारी पीएम मेेदी को दी जा रही है। सीएम योगी ने बताया कि सुबह से कई बार पीएम उनसे बातचीत कर हालात का जायजा ले चुके हैं।

Mahakumbh Stampede

पीएम ने एक्स पर जताया शोक

इस घटना पर शोक प्रकट करते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर लिखा कि "प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।"

Mahakumbh Stampede

सीएम ने लोगों से की अपील

सीएम योगी लगातार कुंभ क्षेत्र में मौजूद आला अधिकारियों से मामले की अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे जिस घाट के पास हैं वहीं स्नान करें और संगम नोज की ओर जाने से बचें। उन्होंने कहा कि स्नान के लिए कई घाट बनाए गए हैं जिनका उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने प्रशासन से लोगों का ध्यान रखने को भी कहा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in