महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, फैक्ट्री में धमाके की वजह से 5 लोगों की मौत

महाराष्ट्र की फैक्ट्री में विस्फोट, पांच लोगों ने गंवाई जान
महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, फैक्ट्री में धमाके की वजह से 5 लोगों की मौत
Published on

नई दिल्ली - महाराष्ट्र के भंडारा जिले में 24 जनवरी की सुबह एक आयुध फैक्टरी से विस्फोट हो गया। फैक्टरी में सुबह-सुबह एक के बाद एक कई धमाकेे हुए। इससे अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है। वर्तमान में बाकी कर्मचारियों के लिए खोज और बजाव कार्य जारी है। भंडारा के कलेक्टर संजय कोलते ने बताया कि आयुध कारखाने में ‌विस्फोट के बाद मौके पर दमकल और एंबुलेंस तुरंत पहुंचे। वर्तमान में बचाव अभियान जारी है। इस हादसे में कारखाने की छत गिर गई है। इसे जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है। ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि मलबे में कम से कम 12 लोग दबे हुए हैं।

महाराष्ट्र के CM ने कहा कि .....

भंडरा स्थित आयुध फैक्ट्री में हुए विस्फोट पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "भंडरा जिले में आयुध फैक्ट्री में हुए विस्फोट में छत गिरने से 15 से ‌अधिक मजदूरों के फंसे होने की खबर है। अभी तक मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्भाग्य से पांच मजदूरों की मौत हो गई है। 5 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर हैं और हर तरह की मदद की जा रही है। बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और नागपुर नगर निगम की टीमों को भी बुलाया गया है और वे जल्द ही पहुंच जाएंगी। जिला प्रशासन रक्षा बलों के साथ समन्वय में बचाव कार्य में लगा हुआ है। चिकित्सा सहायता के लिए भी टीमों को तैयार रखा गया है7 मैं इस घटना में जान गंवाने वाले व्यक्ति को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।"

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in