कोबरा कांड में पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, Elvish Yadav समेत आठ लोगों के नाम शामिल

कोबरा कांड में पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, Elvish Yadav समेत आठ लोगों के नाम शामिल
Published on

नई दिल्ली : बिग बॉस विजेता यू-ट्यूबर एल्विश यादव समेत आठ लोगों के खिलाफ नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में रेव पार्टी आयोजित करने और सांपों के जहर की सप्लाई के मामले में फंसे एल्विश समेत अन्य के खिलाफ 24 गवाहों के बयान दर्ज हैं। आरोप पत्र में नोएडा पुलिस ने कहा है कि एल्विश का जेल भेजे गए सभी सपेरों से संपर्क था। आरोपी सांपों के जहर की खरीद-फरोख्त के काले धंधे में भी शामिल था। आरोप पत्र में एल्विश के खिलाफ लगी एनडीपीएस की धाराओं का आधार भी बताया गया है। साथ ही उसके सहयोगियों पर लगे आरोपों की पुष्टि की गई है। इसमें मुंबई स्थित डिपार्टमेंट आफ फारेंसिक मेडिसीन टॉक्सिकोलाजी के विशेषज्ञ की सलाह भी शामिल की गई है। डीसीपी नोएडा जोन विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है।
पर्याप्त साक्ष्यों को अदालत के सामने पेश किया गया है। अहम है कि नवंबर में पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था के पदाधिकारी ने एल्विश यादव और उसके साथियों पर सांपों के जहर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए सेक्टर-49 थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। संस्था के सदस्य ने पूरे प्रकरण का स्टिंग ऑपरेशन किया था। पकड़े गए पांच सपेरों से कोबरा सहित नौ सांप और 20 एमएल सांपों का जहर बरामद हुआ था। मामले में संस्था के पदाधिकारी का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें मुख्य आरोपी राहुल संस्था के पदाधिकारी से बात कर रहा था। इसमें राहुल एल्विश की ओर से आयोजित होने वाली पार्टियों में शामिल होने की बात कह रहा था।
देशभर में दर्ज मुकदमों से जुटाई जानकारी उल्लेखनीय है कि एल्विश की गिरफ्तारी लिए पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह तैयार किया था। नोएडा पुलिस ने देशभर में दर्ज वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के मुकदमों से जानकारी जुटाई। साथ ही जयपुर से आई फारेंसिक रिपोर्ट का अध्ययन भी किया। रिपोर्ट में सांपों के जहर की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने एल्विश के कॉल डिटेल और सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in