झारखंड सरकार ने ‘मंईयां सम्मान योजना’ के तहत महिलाओं के खातों में डाले 1415 करोड़

नामकुम में ‘मंईयां सम्मान योजना’ के तहत वित्तीय सहायता प्रदान करते सीएम हेमंत सोरेन।
नामकुम में ‘मंईयां सम्मान योजना’ के तहत वित्तीय सहायता प्रदान करते सीएम हेमंत सोरेन।
Published on

56.61 लाख महिलाओं को मिला लाभ

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को 'मंईयां सम्मान योजना' के तहत 56.61 लाख महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में 1415.44 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता हस्तांतरित की। सोरेन ने नामकुम में एक समारोह के दौरान यह राशि हस्तांतरित की। यह राशि पिछले साल 28 दिसंबर को भेजी जानी थी, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद राष्ट्रीय शोक के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा, हम नयी ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार हैं। दशकों तक शोषण झेलने वाला राज्य नयी उड़ान भरने के लिए तैयार है।

सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 'मंईयां सम्मान योजना' के तहत मिलने वाले मासिक मानदेय को 1 हजार रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये करने का दिसंबर 2024 में फैसला किया था। झारखंड में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस' (इंडिया) को मिली जीत के लिए 'मंईयां सम्मान योजना' महत्वपूर्ण साबित हुयी थी। पिछले वर्ष अगस्त में शुरू की गयी इस योजना के तहत 18-50 वर्ष की महिलाओं को शुरुआत में 1 हजार रुपये दिये गये थे। इससे लगभग 56 लाख महिलाओं को लाभ मिला था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in