सरायकेला-खरसावां ‘मॉब लिंचिंग’ मामले की जांच के लिए टीम गठित

सरायकेला-खरसावां ‘मॉब लिंचिंग’ मामले की जांच के लिए टीम गठित
Published on

जमशेदपुर : झारखंड में पिछले साल दिसंबर में सरायकेला-खरसावां जिले में एक व्यक्ति की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या (मॉब लिंचिंग) किए जाने संबंधी आरोप के मामले की जांच के लिए राज्य के अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। इस मामले को लेकर अखिल भारतीय अल्पसंख्यक कल्याण मोर्चा के प्रवक्ता सरफराज हुसैन ने एक पत्र में आदित्यपुर में शेख ताजुद्दीन की हत्या की न्यायिक जांच की मांग की थी, जिसके बाद झारखंड अल्पसंख्यक आयोग ने इस घटना का संज्ञान लिया है। आयोग के एक शीर्ष पदाधिकारी ने कहा कि हमने शनिवार को खान की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम का गठन कर मामले की जांच करने का फैसला किया है। आठ दिसंबर को आदित्यपुर थानांतर्गत में एक समूह ने ताजुद्दीन की कथित तौर पिटाई की थी जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई। खान ने कहा कि जेएसएमसी ने पिछले साल 26 दिसंबर को सरायकेला-खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने बुधवार को कहा था कि उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (सरायकेला) को जांच सौंपी गई है और रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है। हालांकि, चार आरोपियों ने यहां एक अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था। पुलिस अधीक्षक ने कहा था कि घटना के करीब एक हफ्ते बाद अस्पताल में इलाज के दौरान ताजुद्दीन की मौत हो गई थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in