कल क्रिसमस : उत्साह के रंग में डूबा महानगर, पार्क स्ट्रीट में उमड़ा लोगों का हुजूम

कल क्रिसमस : उत्साह के रंग में डूबा महानगर, पार्क स्ट्रीट में उमड़ा लोगों का हुजूम
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : '​जिंगल बेल, ​जिंगल बेल' की धुन से पूरा पार्क स्ट्रीट गूंज रहा है। कल यानी बुधवार को क्रिसमस का त्योहार है। ऐसे में पार्क स्ट्रीट व यहां के आस पास का इलाका पूरी तरह रोशनी से नहा गया है। दुधिया रोशनी से पूरा क्षेत्र जगमगा रहा है। पार्क स्ट्रीट नई दुल्हन की तरह चमक रहा है। लोगों का उत्साह और सजे हुए पार्क स्ट्रीट की रौनक देखते ही बन रही है। जैसा कि आप जानते हैं कि क्रिसमस फेस्टिवल के लिए कोलकाता का पार्क स्ट्रीट काफी चर्चित है, यहां दूर दूर से लोग इसका आनंद लेने व अवसर का जश्न मनाने के लिए आते हैं।

एलन पार्क में क्रिसमस को लेकर उमड़ी भीड़

क्रिसमस से पहले सोमवार की शाम को ही एलन पार्क में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली। सप्ताह का पहला दिन होने के बावजूद भीड़ में कोई कमी नहीं थी। एलन पार्क काे क्रिसमस के थीम पर सजाया गया है। यहां पर पार्क के सामने व इलाके की सड़कों पर जगह-जगह बैरिकेड लगाए गए हैं, ताकि वाहनों के आने जाने में कोई परेशानी न हो और क्रिसमस का आनंद लेने आए लोग आसानी से अपना समय बिता सकें। यहां पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात है। एलन पार्क में क्रिसमस घूमने आए लोगों के लिए म्यूजिकल इवेंट का भी आयोजन किया गया है। पार्क में बने सेल्फी बूथ व आकर्षक लाइटों के साथ लोग सेल्फियां लेते हुए नजर आ रहे थे। जैसे जैसे शाम ढलती जा रही थी, लोगों की भीड़ भी बढ़ती जा रही थी। यहां कई फूड स्टॉल्स भी लगाए गए हैं।

दूर दूर से क्रिसमस घूमने पार्क स्ट्रीट पहुंचे लोग

पार्क स्ट्रीट के एलन पार्क में रशिया से आई एक लड़की ने बताया कि वह कोलकाता के क्रिसमस का नाम काफी ज्यादा सुना था, ऐसे में वह यहां अपने रिश्तेदार के घर आई थी, तो उसे पार्क स्ट्रीट में क्रिसमस एंजॉय करने का मौका मिला। यहां पर कई अपने परिवार वालों के साथ तो कई अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए आए थे।

क्रिसमस के सामान की दुकानों में दिखी भीड़

सड़कों के किनारे क्रिसमस को लेकर कई स्टॉल्स लगे हुए हैं जहां क्रिसमस कैप, चश्मे आदि चीजें बिक रही हैं। इन दुकानों में लोगों की काफी भीड़ भी देखने को मिल रही है। लोग विभिन्न प्रकार के सामानों को खरीदने में जुटे हुए दिखे। दुकानदारों के मुताबिक अभी दुकान में 1 से 2 दिन ग्राहकों की काफी ज्यादा भीड़ होने की संभावना है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in