राशन घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, चावल मिल मालिकों समेत 3 को किया गिरफ्तार

राशन घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, चावल मिल मालिकों समेत 3 को किया गिरफ्तार
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : ईडी ने राशन वितरण अनियमितताओं से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए चावल मिल मालिकों समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम सुब्रत घोष, हितेश चांडक और शांतनु भट्टाचार्य हैं। इन्हें कोलकाता नगर सत्र न्यायालय की विशेष ईडी अदालत में न्यायाधीश प्रशांत मुखोपाध्याय के समक्ष पेश किया गया जहां पर इन्हें 2 जनवरी तक के लिए ईडी हिरासत में भे​ज दिया गया। सूत्रों का कहना है कि ये तीनों गिरफ्तार मालिक पूर्व राज्य खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के करीबी हैं, जो वर्तमान में इसी मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।
कई अहम सबूत मिले हैं
ईडी के वकील भास्कर प्रसाद बनर्जी ने दलील दी कि शांतनु भट्टाचार्य, जो एक अकाउंटेंट हैं, इस घोटाले में पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के पैसे के लेन-देन और धनशोधन में शामिल थे। जांच में यह सामने आया है कि सात कंपनियों के माध्यम से पैसे को गैरकानूनी तरीके से स्थानांतरित किया गया। वहीं, सुब्रत घोष और हितेश चांडक के घरों पर छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए, जो इस घोटाले में उनकी संलिप्तता की पुष्टि करते हैं। ईडी ने उनकी हिरासत की मांग करते हुए अदालत से कहा कि गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ जरूरी है, क्योंकि उनके खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं। दूसरी ओर, आरोपितों के वकीलों ने जमानत की मांग करते हुए कहा कि एक साल पहले उनके घरों की तलाशी ली गई थी, फिर अब जाकर गिरफ्तारी क्यों की गई। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने तीनों आरोपितों को 2 जनवरी तक ईडी की हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in