Kolkata Bus: अब बसों में राज्य सरकार लगाएगी कैमरे…

फाइल पिक
फाइल पिक
Published on

कलकत्ता: राज्य सरकार ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए बसों में सीसीटीवी कैमरे फिर से लगाने का फैसला किया है, क्योंकि यह बात सामने आई है कि पहले लगाए गए अधिकांश सीसीटीवी कैमरे अब खराब हो चुके हैं। परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि शहर और उसके आसपास के इलाकों को कवर करने वाली विभिन्न रूटों पर 500 से अधिक सरकारी बसों को सीसीटीवी कैमरे लगाने के पहले चरण के लिए चिन्हित किया गया है।

उन्होंने बताया कि अब सभी बसें बिना सीसीटीवी कैमरे के चल रही हैं। परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया "एक चक्कर पूरा होने पर बसों में लगे कैमरों से जुड़ी पेन ड्राइव निकाल ली जाएंगी और फुटेज को स्टोरेज के लिए डाउनलोड कर लिया जाएगा। हमने बसों में सीसीटीवी कैमरे फिर से लगाने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए वेबेल के इंजीनियरों से संपर्क किया है।" सीसीटीवी कैमरों cctv cameras की फुटेज को एक अलग सर्वर स्टोर करेगा। सर्वर तक पुलिस और परिवहन विभाग की पहुंच होगी। शुरुआती योजना 500 से अधिक बसों की फुटेज को तीन दिनों तक स्टोर करने की है। एक अधिकारी ने बताया कि यात्री के अनुरोध पर फुटेज को पुनः प्राप्त कर उसकी जांच भी की जा सकती है। शहर भर के विभिन्न बस डिपो से पेन ड्राइव एकत्र की जाएंगी और आरएन मुखर्जी रोड पर पश्चिम बंगाल परिवहन निगम मुख्यालय में स्टोरेज सर्वर पर ले जाई जाएंगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in