Burrabazar News : सत्यनारायण मंदिर से चांदी की मूर्ति चोरी

Burrabazar News : सत्यनारायण मंदिर से चांदी की मूर्ति चोरी
Published on

कोलकाता : बड़ाबाजार थानांतर्गत कॉटन स्ट्रीट स्थित सत्यनारायण भगवान के मंदिर से दो किलो वजनी चांदी के सांप की मूर्ति चुरा ली गयी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम शिव प्रकाश साव है। पुलिस ने उसे इंटाली के शंभु बाबू लेन से पकड़ा है। अभियुक्त के पास से चुरायी गयी चांदी की मूर्ति भी बरामद कर ली गयी है। जानकारी के अनुसार 1 सितंबर को अरुण शर्मा नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करायी कि किसी ने सत्यनारायण भगवान के मंदिर से शिवलिंग पर रखे चांदी के सांप की मूर्ति को चुरा लिया है। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि दिन के उजाले में चोरी को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालकर अभियुक्त को चिह्नित कर उसे पकड़ा है।शुक्रवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे जेल हिरासत में भेज दिया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in