Durga Puja 2024 : इस बार खास है Mudiali Club की पूजा थीम

Durga Puja 2024 : इस बार खास है Mudiali Club की पूजा थीम
Published on

कोलकाता : दक्षिण कोलकाता में इस साल भी पूजा पंडालों की रौनक देखने को मिल रही है, और इस बार मुदियाली क्लब संघ अपने 90वें वर्ष का जश्न मना रहा है। इस वर्ष का थीम त्रिमात्रिक रखा गया है, जो ब्रह्मा, विष्णु और महेश के वरदान से मां की उत्पत्ति के संदर्भ में आधारित है।

जट और सजावट

पूजा पंडाल की सजावट और निर्माण पर कुल बजट ₹55 लाख रखा गया है, जो पिछले साल की तुलना में कम है। यह बजट स्थानीय समुदाय के सहयोग से जुटाया गया है, और क्लब संघ ने इस बार सादगी और भव्यता के बीच संतुलन बनाने का प्रयास किया है।

उत्सव की तैयारी

मुदियाली क्लब संघ की 90वीं वर्षगांठ को लेकर उत्साह और उमंग साफ नजर आ रहा है। पंडाल में विशेष रूप से त्रिमूर्ति के प्रतीक और उनकी महिमा को दर्शाने वाली सजावट की जाएगी, जिससे दर्शक इस अद्भुत अनुभव का हिस्सा बन सकेंगे। मुदियाली क्लब संघ की कोशिश है कि वे इस वर्ष का पर्व और भी भव्य और यादगार बना सकें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in