दुर्गापुर ब्रिज : भारी वाहन चलेंगे या नहीं, लोड टेस्टिंग के बाद फैसला

दुर्गापुर ब्रिज : भारी वाहन चलेंगे या नहीं, लोड टेस्टिंग के बाद फैसला
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के अहम ब्रिजों में शामिल दुर्गापुर ब्रिज पर अभी भारी वाहनों पर रोक लगी है। ब्रिज के नीचे हाल में लगी आग की घटना से इसको काफी नुकसान पहुंचा है। ब्रिज पर अस्थायी रूप से हाइट बेरियर लगाकर बड़े वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। भविष्य में इस ब्रिज पर बड़े वाहन चलेंगे या नहीं यह तय होगा ब्रिज की होने वाले लोड टेस्टिंग के बाद ही। केएमडीए सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसी महीने के अंत तक सम्भवत: 28 व 29 जनवरी को इस ब्रिज की लोड टेस्टिंग होगी। सूत्रों के मुताबिक पहले 40 टन की लोड टेस्टिंग होगी, अगर उस रिपोर्ट में सब ठीक रहा तो अगले चरण में 70 टन की टेस्टिंग होगी उसके बाद ही केएमडीए द्वारा आगे फैसला लिया जायेगा। दुर्गापुर ब्रिज को संरचनात्मक क्षति के बाद बड़े वाहन और ट्रकों के लिए बंद कर दिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि लोड टेस्टिंग के लिए एक रात के लिए ब्रिज को पूरी तरह से बंद करने की पुलिस से अनुमति ली जाएघी। बता दें कि दुर्गापुर ब्रिज न्यू अलीपुर को अलीपुर और चेतला व दक्षिण कोलकाता के कई अहम गंतव्य तक जोड़ता है। ब्रिज के नीचे झुग्ग्यिों में लगी आग की घटना से ब्रिज को भारी नुकसान पहुंचा है। सीएम ममता बनर्जी ने इस पर नाराजगी जतायी थी। सीएम ने कहा था कि रेलवे अपनी जमीनों पर नजर रखे जबकि हम उन लोगों के घरों और बुनियादी जरूरतों का ख्याल रखेंगे, जिन्होंने आग में अपना सब कुछ खो दिया है। उन्होंने कहा था कि ब्रिज को काफी नुकसान पहुंचा है। इसकी मरम्मत में काफी खर्च आयेगा। केएमडीए ने इसके बाद से ही काम शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक दुर्गापुर ब्रिज का रखरखाव करने वाले केएमडीए ने आग लगने की घटना के बाद इस पूरे ब्रिज के स्ट्रक्चर की जांच करायी। केएमडीए सूत्रों के मुताबिक अब पूरी तरह से मरम्मत के बाद कई चेकअप दो बार होंगे। लोड टेस्टिंग के बाद भी फाइनल चेपअप भी होगा।
ये अहम काम हैं दुर्गापुर ब्रिज का
* आग के कारण ब्रिज के कई हिस्सों में भारी नुकसान हुआ, उसकी पहले मरम्मत हुई।
* विशेष तकनीक से कंक्रीट से कई हिस्सों में काम हुआ।
* ब्रिज के 20 बियरिंग को बदला जायेगा।
* ब्रिज की डबल स्ट्रेंथ टेस्टिंग होगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in