कोलकाता: कोलकाता मेट्रो से अगर आप भी करते हैं सफर ताे खबर जरूर पढ़ लें। दरअसल, शुक्रवार को ईस्ट-वेस्ट मेट्रो में आई तकनीकी खराबी के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हावड़ा मैदान-एसप्लानेड और शियालदह-सेक्टर फाइव रूट पर सेवाएं लगभग एक घंटे तक बाधित रहीं, जिसके बाद शाम 3 बजे के आसपास स्थिति सामान्य हुई।
यात्रियों को हुई कठिनाइयाँ
मेट्रो सूत्रों के अनुसार, दोपहर 1:50 बजे सिग्नलिंग सिस्टम में बिजली की आपूर्ति अचानक ठप हो गई। इसके बाद, सॉल्टलेक सेंट्रल पार्क का ऑपरेशनल कंट्रोल सिस्टम भी फेल हो गया, जिससे मेट्रो की ट्रेनों की स्थिति जानना मुश्किल हो गया। इस कारण से कई स्टेशनों पर ट्रेनें लंबे समय तक फंसी रहीं, जिससे यात्रियों को बस और ऑटो का सहारा लेना पड़ा। एसप्लानेड, हावड़ा मैदान, हावड़ा, शियालदह और सेक्टर फाइव पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। मेट्रो अधिकारियों ने इस समस्या के कारण पर कोई टिप्पणी नहीं की।